नरसिंहपुरः अब 100 रुपये में भी नहीं मिल रहा एक लीटर पेट्रोल


रविवार को नॉर्मल पेट्रोल के दाम जिले के किसी पंप पर 100.62 रुपये प्रति लीटर थे तो कहीं 100.33 रुपये प्रति लीटर जबकि स्पीड या पावर पेट्रोल के नाम से बिकने वाला ईंधन 103.75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। डीजल के दाम 91.04 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल -पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगों की हालत पतली कर दी है।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
petrol-price-hike

– सामान्य पेट्रोल 100.62 रुपये व स्पीड या पावर पेट्रोल 103.75 रुपये प्रति लीटर।

नरसिंहपुर। सौ रुपये का मूल्य अब एक लीटर पेट्रोल के बराबर नहीं है। रविवार को लोग उस समय अचरज में रहे जब उन्हें 100 रुपये का एक लीटर पेट्रोल भी नहीं मिला। 100 रुपये में एक लीटर से कम पेट्रोल पाकर लोगों का सवाल पेट्रोल पंप के हॉकर से था कि अरे पेट्रोल के रेट क्या फिर से बढ़ गए।

रविवार को नॉर्मल पेट्रोल के दाम जिले के किसी पंप पर 100.62 रुपये प्रति लीटर थे तो कहीं 100.33 रुपये प्रति लीटर जबकि स्पीड या पावर पेट्रोल के नाम से बिकने वाला ईंधन 103.75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। डीजल के दाम 91.04 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल -पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगों की हालत पतली कर दी है।

मालभाड़े के बढ़ गए दाम और गाड़ियां हायर करना भी कठिन –

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों का असर मालभाड़े पर पड़ना शुरू हो चुका है। बाहर से आने वाला किराना, सब्जी और अन्य ट्रांसपोर्टिंग सामग्री का मालभाड़ा पहले से ज्यादा वसूला जाने लगा है। नरसिंहपुर से जबलपुर तक के लिए जो गाड़ियां हायर की जाती थीं, वह दो-ढाई हजार की अपेक्षा अब उनका तीन हजार से ज्यादा लिया जा रहा है।

आमदनी को लेकर घर-परिवार में कलह –

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से लोग अब बहुत अधिक परेशान हैं। बढ़ती दर ने उन्हें तनावग्रस्त कर दिया है। एक किसान दीपक पटेल कहते हैं कि मंहगाई अब घर-परिवार में कलह का कारण बन रही है। 10-12 हजार रुपये की मासिक आमदनी के साथ घर चलाना कठिन हो रहा है। इससे घर परिवार में विवाद शुरू हो रहे हैं।

क्या यही हैं अच्छे दिन – 

एक गृहिणी आशा राय तंज कसती हैं कि कैसे अच्छे दिन हैं कि रसोई गैस सिलेंडर में आग लगी है। 800-815 रुपये का सिलेंडर पड़ रहा है। पेट्रोल को लेकर रोज बच्चे पैसे मांगते हैं।





Exit mobile version