नरसिंहपुरः थाने से चंद कदम दूर शराब दुकान में नकाबपोशों ने की 9.70 लाख की लूट


बुधवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे की यह घटना है। कुछ बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी और फिर दोनों शराब दुकानों में घुसकर रुपये से भरे बैग ले गए।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
liquor-shop-loot

नरसिंहपुर। सुआतला राजमार्ग पर स्थित एक अंग्रेजी शराब दुकान से नकाबपोश बदमाशों नौ लाख 70 हजार रुपये की लूट कर ली। नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर जमकर पत्थर बरसाए और फिर रुपयों से भरा बैग उठाकर ले गए।

जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन अराजक हो रही व्यवस्थाओं के क्रम में एक और वारदात जुड़ गई है। सुआतला थाने से कुछ दूरी पर ही वंशिका ग्रुप की देशी-विदेशी शराब दुकान में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नकाबपोशों ने करीब नौ लाख 70 हजार रुपये लूट कर चंपत हो गए।

बुधवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे की यह घटना है। कुछ बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी और फिर दोनों शराब दुकानों में घुसकर रुपये से भरे बैग ले गए।

जाते-जाते वह ब्रांडेड कंपनी की शराब की दो-तीन बोतल भी ले गए। शिकायत पर सुआतला थाने के अंतर्गत अज्ञात लोगों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर अब जांच-पड़ताल शुरू की है।

मौके पर पहुंचे एसपी –

घटना की सूचना के बाद एसपी अजय सिंह और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन फिलहाल कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि एक तरफ रेत के वैध-अवैध खनन ने लोगों का अमन-चैन छीन लिया है।

बाहर के लोग आकर जमकर उत्पात मचाते हैं। वारदात करते हैं। पुलिस अब तक बाहर से आए लोगों की पतासाजी और मुसाफिरी भी दर्ज नहीं करा सकी है। यहां तक कि रेत खनन करने वाली कंपनी में बाहर से आने वाले लोग कहां के हैं, कितने लाइसेंन्सी हथियार हैं? कहां उनके ठिकाने हैं? इसकी जानकारी भी पुलिस को नहीं है।

अज्ञात पर लूट का अपराध दर्ज –

वारदात को लेकर पतासाजी कर रहे हैं। अज्ञात पर लूटपाट का अपराध पंजीबद्ध किया है। – मोहन्ती मरावी, एसडीओपी, तेंदूखेड़ा


Related





Exit mobile version