नरसिंहपुर। जीएसटी के संशोधित प्रावधानों के विरोध में जिले के सभी व्यापारियों ने 26 फरवरी, शुक्रवार को मंडी व बाजारों में कामकाज नहीं करने का निर्णय लिया है।
व्यापारियों के मुताबिक, ई-कॉमर्स और जीएसटी के प्रावधान को लेकर व्यापारियों में असमंजस और आक्रोश है।
जिला ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव लाल साहब जाट, कंफेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व टैक्स बार एसोसिएशन सहित अनेक व्यापारी संगठनों ने ई-कॉमर्स व जीएसटी के संशोधित प्रावधानों के प्रति असहमति व नाराजगी जताई है।
जीएसटी के कई प्रावधानों को लेकर वे असमंजस में भी हैं। इसके मद्देनजर शुक्रवार 26 फरवरी को सभी व्यापार बंद रखेंगे और मंडी में भी सौदे नहीं करेंगे।