नरसिंहपुरः गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल के साथ धरना दे रहे पति को आया हार्ट अटैक, हुई एंजियोप्लास्टी


देर रात उन्हें आनन-फानन में जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गुरुवार दोपहर को एंजियोप्लास्टी हुई।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :
gadarwara mla husband

नरसिंहपुर। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं गाडरवारा की विधायक सुनीता पटेल के पति मंझले भैया को धरनास्थल पर ही हार्ट अटैक आ गया।

इसके बाद देर रात उन्हें आनन-फानन में जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गुरुवार दोपहर को एंजियोप्लास्टी हुई।

बता दें कि गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल जिला प्रशासन की हठधर्मिता और समस्याओं के ढेर के खिलाफ मंगलवार से जनपद पंचायत मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं।

उनके साथ पति मंझले भैया भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन में शामिल हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे मंझले भैया ने अपने सीने में दर्द की शिकायत की और तंबू में आकर लेट गए।

तेज दर्द होने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां ईसीजी रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। प्राथमिक इलाज के बाद गाडरवारा से उनके पुत्र अभिषेक पटेल जिला मुख्यालय पहुंचे।

इसके बाद विधायक सुनीता पटेल, बेटे अभिषेक के साथ एंबुलेंस से पति को लेकर जबलपुर के निजी अस्पताल के लिए रवाना हुईं। गुरुवार को चिकित्सकीय जांच के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

डॉक्टरों के मुताबिक, विधायक पति के दिल की एक नस करीब 85 फीसदी ब्लॉक हो गई थी, जिसमें एक छल्ला डाला गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

दूसरी तरफ, विधायक सुनीता पटेल समेत उनके समर्थकों ने कहा कि धरना समाप्त नहीं होगा। जिला प्रशासन के अमानवीय आचरण के विरुद्ध अब उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गुरुवार दोपहर को विधायक के समर्थक पूरी मुस्तैदी से धरने पर बैठे रहे। धरने पर बैठे विधायक समर्थकों ने कहा कि दीदी सुनीता पटेल भले ही जबलपुर में हों लेकिन उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा।