नरसिंहपुरः बिजली विभाग ने 20 दिनों में जब्त किए डेढ़ करोड़ के सामान, वसूल किए 1.05 करोड़


जिले के गाडरवारा डिवीजन में बिजली बकाया रहने की वजह से कई किसानों की सिंचाई सामग्री जब्त कर ली गई है। गाडरवारा डिवीजन में उपभोक्ताओं पर करीब 50 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसे वसूलने के लिए महकमे की टीम सशस्त्र पुलिस बल के साथ रोजाना 6-7 गांव में कार्रवाई कर रही है। इस दरम्यान एक जनवरी से 20 जनवरी तक एक करोड़ पांच लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया है।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
narsinghpur-farmers-motors
प्रतीकात्मक तस्वीर


नरसिंहपुर। बिजली बिल बकाया होने पर अब गाडरवारा डिवीजन में बिजली महकमा लगातार जब्ती की कार्रवाई कर रहा है। जिले में लगभग एक अरब से ज्यादा की राशि उपभोक्ताओं पर बकाया है जिसकी वजह से विभाग ने यहां पदस्थ अधीक्षण यंत्री को हटा दिया है।

जिले के गाडरवारा डिवीजन में बिजली बकाया रहने की वजह से कई किसानों की सिंचाई सामग्री जब्त कर ली गई है। गाडरवारा डिवीजन में उपभोक्ताओं पर करीब 50 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसे वसूलने के लिए महकमे की टीम सशस्त्र पुलिस बल के साथ रोजाना 6-7 गांव में कार्रवाई कर रही है। इस दरम्यान एक जनवरी से 20 जनवरी तक एक करोड़ पांच लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया है।

बिजली विभाग की टीम अब ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया वसूलने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। सालीचौका क्षेत्र के बड़े बकायेदारों पर यह कार्रवाई हुई जिसमें 32 उपभोक्ताओं पर 18 लाख रुपये बकाया होने पर बड़ी संख्या में पाइप, वायर, केबिल, स्टार्टर, मोटर पंप जब्त किए गए।

इस दौरान सात उपभोक्ताओं से तीन लाख 55 हजार रुपये का राजस्व भी वसूला गया। गाडरवारा डिवीजन में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। यहां हर विद्युत वितरण केन्द्र के 6-7 गांव में वसूली अभियान चल रहा है।

बकाया नहीं मिलने पर सिंचाई सामग्री जब्त की जा रही है। वहीं बकाया जमा करने पर सिंचाई सामग्री लौटाई जा रही है। बकाया वसूलने के लिए यद्यपि टीम को गांव-गांव घूमना पड़ रहा है।

डेढ़ करोड़ रुपये की सामग्री जब्त –

एक जनवरी से अब तक डेढ़ करोड़ रुपये की सामग्री जब्त कर ली गई है जबकि इस दरम्यान 1.05 करोड़ रुपये का राजस्व भी जमा कर लिया गया है। गाडरवारा डिवीजन में उपभोक्ताओं पर करीब 50 करोड़ रुपये बकाया हैं। घरेलू बिजली बिल भी काफी बकाया है जिसे वसूलने के लिए कार्य किया जा रहा है। हर विद्युत वितरण केन्द्र में टीमें गठित हैं जो रोजाना 6-7 गांव में बकाया वसूलने के लिए कार्यवाही कर रही हैं। – सुभाष राय, कार्यपालन यंत्री, गाडरवारा


Related





Exit mobile version