नरसिंहपुरः ग्रामीणों को दी गई वित्तीय साक्षरता


कार्यशाला में लोगों को जनधन खाते खुलवाने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि इसमें कोई न्यूनतम बैलेंस नहीं चाहिये होता है और इसमें एटीएम कार्ड निःशुल्क मिलता है। इसके अलावा  दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क होता है।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :

नरसिंहपुर। गाडरवारा के नज़दीकी गांव आफतगंज एवं बगदरा में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र से वित्तीय साक्षरता सलाहकार डॉ सुनील शर्मा के द्वारा ग्रामीणों के बीच वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित की गई। यहां शर्मा के द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय मामलों में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

कार्यशाला में लोगों को जनधन खाते खुलवाने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि इसमें कोई न्यूनतम बैलेंस नहीं चाहिये होता है और इसमें एटीएम कार्ड निःशुल्क मिलता है। इसके अलावा  दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क होता है।

जनधन खाते की उपयोगिता बताते हुए वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने जानकारी दी कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार द्वारा जनधन महिला खाताधारकों के खातों मे 500 रुपये की राशि लगातार तीन माह तक भेजी है।  डॉ. सुनील शर्मा ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना की जानकारी देते हुए बताया की  18 से 70 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल होकर दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकता है।

एटीएम फ्रॉड के बारे में ग्रामीणों को सचेत करते हुए उन्होंने बताया कि एटीएम का गोपनीय पिन किसी को भी न बताएं। मोबाइल पर आने वाले लाटरी एवं इनामी योजनाओं वाले धोखाधड़ी से सबंधित फर्जी कालों से भी सावधान रहें। इसके अलावा यहां ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना,  मुद्रा ऋण योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।

कार्यशालाओं में कोरोना प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित ग्रामीणों को मास्क दिये गए। कार्यशाला में सेनेटाइजेशन व थर्मल स्कैनर से जांच की गई। कार्यशालाओं का संचालन माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन आफत गंज में संतोष कहार एवं बगदरा में सहायक शिक्षक प्रकाश नामदेव ने किया।

इस अवसर पर सांगई के बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे, डीएस धानक, राजेश सिंह कौरव, दशरथ जाटव, मदनगोपाल चौधरी, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार, मनीष श्रीवास्तव, राजकुमार कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे ।


Related





Exit mobile version