बिजली गुल होने पर भड़के कांग्रेसी नेता प्रजापति, कहा- मैं लल्लू लाल नहीं हूं मुझे हल्के में न लें


प्रजापति ने भाषण में कहा कि मैं कोई लल्लू लाल नहीं हूं, मुझे लल्लू लाल ना समझें। मुझे हल्के में ना लें। मैं विधानसभा व प्रमुख सचिव तक कार्यवाही करवा दूंगा।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
np prajapati

नरसिंहपुर।  अपनी तुनक मिजाज़ी के लिए मशहूर कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति मंगलवार को फिर भड़क गए। इस दौरान वे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विरोधियों को भी धमकाने तक लगे।

गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य मेले में दो बार बिजली गुल होने पर भड़क गए। गोटेगांव में मंगलवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था।

प्रजापति ने भाषण में कहा कि मैं कोई लल्लू लाल नहीं हूं, मुझे लल्लू लाल ना समझें। मुझे हल्के में ना लें। मैं विधानसभा व प्रमुख सचिव तक कार्यवाही करवा दूंगा।

 

मेले के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को कुछ अव्यवस्थाएं दिखी तो उनका पारा चढ़ गया। उनकी नाराजगी तब और बढ़ गई जब उनके भाषण के दौरान दो बार बिजली गुल हो गई।

इस अव्यवस्था पर प्रजापति तमतमा गए और कहने लगे मुझे लल्लू लाल न समझें, हल्के में न लें। मैं कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटूंगा। स्वास्थ्य मेले के दौरान जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे। उन्होंने आम लोगों से कहा कि वे आगे आएं और स्वास्थ्य मेले का लाभ लें।


Related





Exit mobile version