नरसिंहपुरः खेत में घुसे मवेशियों को खदेड़ा तो हो गई मारपीट, फूट गए कई के सिर


चीचली से लगे गांव गांगई में खेत में घुसे मवेशियों को खदेड़ने से हुए बलवे में कई के सिर फूट गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ कातिलाना हमले और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
narsinghpur-violence

नरसिंहपुर। चीचली से लगे गांव गांगई में खेत में घुसे मवेशियों को खदेड़ने से हुए बलवे में कई के सिर फूट गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ कातिलाना हमले और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरी तरफ कई संगठनों ने मौके पर पहुंचकर दलित किसानों के साथ हुए इस बर्ताव पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

चीचली थाना अंतर्गत ग्राम गांगई में यह विवाद उस वक्त हुआ जब शनिवार की शाम छह बजे नीलेश अहिरवार (45 वर्ष) पिता ओमकार और अन्य के खेत में मवेशी घुस गए थे। फसल खराब कर रहे इन मवेशियों को इन लोगों ने खदेड़ दिया।

मवेशियों को खदेड़ने के लिए लाठी-डंडे से मारने की वजह से नाराज मवेशी मालिक का उनसे विवाद हो गया। इसके बाद उन्होंने लाठी, कुल्हाड़ी आदि से उनके साथ मारपीट की, जिससे नीलेश पिता ओमकार अहिरवार, तीरथ पिता ओमकार अहिरवार, राहुल और अभिषेक घायल हो गए।

नीलेश के सिर पर गहरी चोटें आईं। उन्हें रविवार की शाम करीब साढ़े दस बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने बबलू शर्मा सहित अन्य चार के खिलाफ धारा 294, 323, 307, 34 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। उधर बसपा ने घटना पर आक्रोश जताया है। घटना को लेकर एसपी से उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

बबलू शर्मा और अन्य चार के खिलाफ धारा 294, 323, 307, 34 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कार्रवाई कर रहे हैं।

– अजय खोब्रागढ़े, उपनिरीक्षक व थाना प्रभारी चीचली


Related





Exit mobile version