नरसिंहपुरः पेट्रोल-डीजल व गैस के बढ़ते दामों से नाराज लोगों का बंद को समर्थन


पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों से जूझ रहे और गुस्साए लोगों ने कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा बुलाए गए मध्यप्रदेश बंद को अपना भरपूर समर्थन दिया है। लोगों ने स्वतःस्फ़ूर्त अपने प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रखीं।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
narsinghpur-bandh

नरसिंहपुर। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों से जूझ रहे और गुस्साए लोगों ने कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा बुलाए गए मध्यप्रदेश बंद को अपना भरपूर समर्थन दिया है।

लोगों ने स्वतःस्फ़ूर्त अपने प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रखीं।

इस दौरान सुबह से ही विभिन्न जगहों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बाइक रैली निकालकर बंद के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते नजर आए।

narsinghpur bandh 4

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में हाथ जोड़कर लोगों से बंद की अपील की, जिसका लोगों ने मान रखा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी रैली निकाली और महंगाई के विरोध में जोरदार नारेबाजी की।

नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा में भी शनिवार की दोपहर तक बंद का व्यापक असर देखने को मिला। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

narsinghpur bandh 1

गाडरवारा में तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। यहां बैलगाड़ी पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। दरअसल गाडरवारा में बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बैलगाड़ी यात्रा निकाली।

narsinghpur bandh 2

बैलगाड़ी में गैस सिलेंडर रखा गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। महंगाई विरोधी नारों के साथ गाडरवारा से विधायक सुनीता पटेल ने जब लोगों को महंगाई डायन खाए जात है गाना सुनाया तो महंगाई झेल रहे लोग उनके गाने को सुनने के लिए रूक गए और उन्हें ध्यानपूर्वक सुनते दिखे।

narsinghpur bandh 3



Related