नरसिंहपुरः नाराज लोगों ने गलियों में लगाए ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर


गंगा धनारे कॉलोनी के रहवासियों में कॉलोनी में विकास के काम नहीं कराए से गहरा आक्रोश है और अपना यह गुस्सा जताते हुए उन्होंने अपने घरों के सामने यह फ्लेक्स-पोस्टर चस्पा कर दिए हैं कि रोड नहीं तो वोट नहीं।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
narsinghpur-poster

धनारे कॉलोनी की गलियों में तंग लोगों ने चस्पा कर दिए पोस्टर।

नरसिंहपुर। चुनाव के पास आते ही स्थानीय नेता हों या बाहर के नेता हों, सब के सब खूब सब्जबाग दिखाते हैं। मंचों से विकास के ऐसे राग अलापते हैं कि चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है, लेकिन यह गंगा धनारे कॉलोनी तक नहीं पहुंच सकी है।

गंगा धनारे कॉलोनी के रहवासियों में कॉलोनी में विकास के काम नहीं कराए से गहरा आक्रोश है और अपना यह गुस्सा जताते हुए उन्होंने अपने घरों के सामने यह फ्लेक्स-पोस्टर चस्पा कर दिए हैं कि रोड नहीं तो वोट नहीं।

धनारे कालोनी की गली नंबर चार, पांच, छह व सात के रहवासियों ने बार-बार नगरपालिका अधिकारियों, क्षेत्र के पार्षदों, नगरीय निकाय के अध्यक्ष का ध्यान आकर्षण कराया, लेकिन धीरे-धीरे पांच साल गुजर गए।

कॉलोनी के लोगों को जब सुविधाएं नहीं मिल पाईं तो अब नागरिक चुनाव बहिष्कार का सार्वजनिक संदेश देने मजबूर हुए हैं। उन्होंने लिखा भी है कि रोड नहीं वोट नहीं। लोगों में इस बात की गहरी हताशा है कि अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


Related





Exit mobile version