नरसिंहपुरः अवैध खनन मामले में कांग्रेस नेता के भाई की ठेका फ़र्म पर 1.11 करोड़ का जुर्माना


कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र राय के भाई आरके राय के कंस्ट्रक्शन फ़र्म पर न्यायालय कलेक्टर ने मिट्टी-मुरम के अवैध खनन पर एक करोड़ 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
narsinghpur-illegal-mining

नरसिंहपुर। कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र राय के भाई आरके राय के कंस्ट्रक्शन फ़र्म पर न्यायालय कलेक्टर ने मिट्टी-मुरम के अवैध खनन पर एक करोड़ 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

नरसिंहपुर न्यायालय कलेक्टर ने गौण खनिज मिट्टी-मुरम के अवैध उत्खनन के एक प्रकरण में मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के संशोधित नियम के प्रावधानों के तहत जब्त 3710 घनमीटर मिट्टी-मुरम की रॉयल्टी राशि तीन लाख 71 हजार रुपये की तीस गुना राशि एक करोड़ 11 लाख 30 हजार रुपये का अर्थदंड लगाने का आदेश दिया है।

इस प्रकरण में जेसीबी मशीन, टाटा हिताची की सुपुर्दगी को निरस्त करते हुए वापस जब्त करने का आदेश भी दिया गया है। जब्तशुदा डंफर क्रमांक एमपी49जी 0737, एमपी20जीए3721 एवं एमपी50एच0766 बिना सक्षम स्वीकृति के अनावेदक द्वारा बेच देने के संबंध में खनिज अधिकारी को अलग से प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस सिलसिले में कलेक्टर वेदप्रकाश ने खनिज अधिकारी को उक्त राशि अनावेदक से वसूल करने के लिए विधिवत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि मामले में डंफर भी जब्त किए जाएंगे।

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव एवं खनिज निरीक्षक नरसिंहपुर के प्रतिवेदन के अनुसार 11 अक्टूबर 2018 को राजस्व विभाग के निरीक्षण दल द्वारा गोटेगांव तहसील के ग्राम झिरीखुर्द में खनिज मिट्टी-मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए मशीन एवं डंफर पाए गए।

मौके पर ग्रामवासियों ने बताया कि उत्खनित मुरम-मिट्टी का प्रयोग नांदिया से झिरीकला रोड के लिए मेसर्स आरके राय द्वारा किया जा रहा है। मौका स्थल खसरा 1/1 रकबा 8.278 हेक्टर शासकीय भूमि दर्ज है, जो निहित प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया।

इस कारण से अनावेदक आरके राय पिता बैनी प्रसाद राय निवासी कामथ वार्ड गोटेगांव के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर उपरोक्तानुसार अर्थदंड प्रस्तावित किया।

फरवरी 2019 में हुई थी सुरेंद्र राय की हत्या –

फोटो सौजन्य- नईदुनिया

कांग्रेस नेता एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र राय की हत्या गोली मारकर 14 फरवरी 2019 को कर दी गई थी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाने के कार्य में ग्राम बिछिया में उनसे गुंडा टैक्स वसूलने की जद्दोजहद में हुए विवाद में उन्हें मार दिया गया था। कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक आरके (राजू) राय सुरेंद्र के बड़े भाई हैं।

एक हफ़्ते में दूसरी बड़ी कार्यवाही –

कांग्रेस नेताओं पर एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। हाल ही में बरमान में एक कांग्रेस नेता की करीब एक करोड़ रुपये की बिल्डिंग अतिक्रमण के नाम से ध्वस्त कर दी गई। छह करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 80-83 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गईl वहीं अब एक स्वर्गीय नेता के भाई के संबंध में न्यायालय कलेक्टर से आया आदेश राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय है।


Related





Exit mobile version