एम.पी. ट्रांस्को में मनाया गया राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस, 822 लाइनमैनों का सम्मान


गाडरवारा में लाइनमैन किए गए सम्मानित


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :
नरसिंहपुर में लाइनमैनों का सम्मान


नरसिंहपुर। एम.पी. ट्रांस्को (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) में 04 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस तरह बिजली विभाग के इन सबसे महत्वपूर्ण कर्मियों का आभार जताया गया। इस दौरान काफी संख्या में लाइनमैन उपस्थित रहे। जिन्हें सम्मानित किया गया।

हर मौसम की विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्य प्रदेश की 40 हजार सर्किट कि.मी. से अधिक की अति उच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों एवं 414 अति उच्च्दाब सबस्टेशनों से भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन हैं जिनके योगदान को कभी कम करके नहीं आंका जा सकता।  ऐसे में 4 मार्च को लाइनमैन दिवस मनाया गया।

इसके तहत गाडरवारा सहित एम.पी. ट्रांस्को के 41 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के कुल 822 लाइनमैनों को सम्मानित किया गया और  सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली। एम.पी. ट्रांस्को के मुख्यालय जबलपुर से विशेष तौर पर नियुक्त अधीक्षण अभियंता राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में डमरू घाटी गाडरवारा स्थित ट्रांसमिशन लाइन मैनटेनेंस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लाइनमैनों को सम्मानित किया गया।

लाइनमैन एम पी ट्रांस्को के आधार स्तंभ एम डी इंजी सुनील तिवारी का संदेश वाचन भी किया गया।अपने संदेश में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा कि एम. पी. ट्रांसको के समस्त लाइन स्टाफ के लिए अपनी भावना व्यक्त करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर मानव संसाधन की उस श्रम शक्ति तथा उल्लेखनीय भूमिका को रेखांकित करते हुए एम पी ट्रांसको अपना आभार व्यक्त करती है जो वास्तव में हमारी कंपनी के लिए प्रमुख आधार स्तंभ आधार स्तंभ हैं।

उन्होंने कहा कि एमपी ट्रांसको के लाइन स्टाफ अत्यंत जटिल एवं चुनौतीपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं और इन सभी लाइन स्टाफ के अथक परिश्रम की बदौलत ही ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ रहता है। जिसके कारण एमपी ट्रांसको संपूर्ण प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को सतत् विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी ग्रिड संचालन में अपने दायित्वों का निर्वाह कर पाती है। उन्होंने समस्त लाइन कार्मिकों को उनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण की भावना के लिए नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास में सभी इसी प्रकार अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे।



Related