नरसिंहपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 21 एवं 22 नवंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मंगुभाई पटेल सोमवार 21 नवंबर को दोपहर 1.45 बजे जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर हेलिपैड नरसिंहपुर दोपहर 2.15 बजे आएंगे और सर्किट हाउस नरसिंहपुर दोपहर 2.25 बजे पहुंचेंगे।
राज्यपाल का सर्किट हाउस में दोपहर 2.25 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद राज्यपाल यहां अपरान्ह 3 बजे से 3.45 बजे तक जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
इसके बाद राज्यपाल पटेल का समय आरक्षित रखा गया है और वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार 22 नवंबर को राज्यपाल नरसिंहपुर से प्रातः 9.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर ग्राम गोरखपुर के ट्राइबल हॉस्टल प्रातः 10.30 बजे पहुंचेंगे और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
इसके बाद राज्यपाल पूर्वान्ह 10.50 बजे से 11.10 बजे तक गोरखपुर में आयोजित सिकिल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर का भ्रमण करेंगे।
तत्पश्चात राज्यपाल गोरखपुर में शासकीय हाई स्कूल गोरखपुर के नवनिर्मित भवन का उदघाटन करेंगे। वे यहां पौधरोपण करने के बाद विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12 बजे राज्यपाल ग्राम चौपाल में ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और हितलाभ वितरित करेंगे। तत्पश्चात राज्यपाल दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर भोजन करेंगे।
इसके बाद राज्यपाल हेलीपैड कोदरास कलां के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल दोपहर 2.20 बजे कोदरास कलां से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।