कृषि मंत्री पटेल ने किया सांईखेड़ा उपमंडी का लोकार्पण, बताए कृषि कानून के फायदे


नए कृषि कानूनों में मंडी बंद होने की अफवाहों के विपरीत किसान नेता एवं प्रदेश के कृषिमंत्री कमल पटेल ने सांईखेड़ा में उफमंडी का लोकार्पण किया। लगभग तीन दशक से सांईखेड़ा में मंडी की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हुई।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
saikheda-upmandi

नरसिंहपुर। नए कृषि कानूनों में मंडी बंद होने की अफवाहों के विपरीत किसान नेता एवं प्रदेश के कृषिमंत्री कमल पटेल ने सांईखेड़ा में उफमंडी का लोकार्पण किया। लगभग तीन दशक से सांईखेड़ा में मंडी की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हुई।

कृषि मंत्री पटेल ने सांईखेड़ा उपमंडी के लोकार्पण के मौके पर आयोजित चौपाल में किसान हितैषी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

सांईखेड़ा में मंडी के लोकार्पण मौके पर सांसद राव उदयप्रताप सिंह, भारतीय किसान संगठन के प्रांत संगठन मंत्री महेश चौधरी, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल, पूर्व विधायक साधना स्थापक समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र में 30 साल से मंडी की मांग हो रही थी जो अब पूरी हुई है। इस मंडी का लोकार्पण ऐसे समय में हो रहा है जब नए कृषि कानून में मंडी बंद होने की अफवाह फैलाकर किसानों को आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है।

मंडी के लोकार्पण अवसर पर किसान चौपाल को संबोधित करते हुए पटेल ने कृषि कानूनों के फायदे बतलाए। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार छोटे किसानों के लिए सम्मान निधि शुरू करने पर प्रदेश के किसानों की प्रधानमंत्री ने चिंता की है।

इस मौके पर मौजूद कई किसानों ने इस मौके पर हाथ उठाकर कृषि कानूनों के समर्थन में नारे लगाए और प्रधानमंत्री मोदी से कृषि कानूनों को जारी रखने की मांग की।


Related





Exit mobile version