नरसिंहपुरः लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार की रिश्वत लेते सीईओ जनपद को दबोचा


बरमान मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली फर्म के लंबित भुगतान जल्द कराने के एवज में जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता ने फर्म के अनुज ममार से 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
chawarpatha-janpad-ceo

नरसिंहपुर। चावरपाठा जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े की अगुवाई में महिला अधिकारियों समेत 12 सदस्यीय टीम ने रिश्वत लेते जनपद सीईओ पर कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि बरमान मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली फर्म के लंबित भुगतान जल्द कराने के एवज में जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता ने फर्म के अनुज ममार से 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस में की थी, जिसके बाद जांच में मामला सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त डीएसपी ने आरोपी को रंगहाथो पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया।

स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल

बताया जा रहा है कि पीड़ित ने पहले किस्त के तौर पर दस हजार रुपये पहले ही दे दिए थे और बुधवार को रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपये देने थे।

जनपद सीईओ को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा। फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने रविंद्र गुप्ता के घर एवं ऑफिस पर भी कार्रवाई की है और माना जा रहा है कि और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।


Related





Exit mobile version