लोकायुक्त ने 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार


लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गाडरवारा क्षेत्र के पटवारी घनश्याम सिंगरोले को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। किसान इंद्रकुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई और पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :

गाडरवारा क्षेत्र में एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने हल्का नंबर 128 के पटवारी घनश्याम सिंगरोले को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना बुधवार को पटवारी कार्यालय, शांति कैंपस में हुई, जब पटवारी ने किसान इंद्रकुमार मालवीय से रिश्वत ली।

किसान इंद्रकुमार, जो ग्राम लिलवानी का निवासी है, ने बताया कि उसे बैनामा पास करवाने के लिए पटवारी ने 5 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन सौदा 4 हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद किसान ने लोकायुक्त पुलिस जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम के डीएसपी सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति, भूपेंद्र दीवान, और अन्य अधिकारी शामिल थे।

 


Related





Exit mobile version