सांसद ने की जल्द से जल्द इटारसी सतना शटल शुरू करने की मांग


सांसद राव उदय प्रताप सिंह और राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने एक साथ उठाई मांग


DeshGaon
नरसिंहपुर Updated On :
रेलवे के कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी और लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह


राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने महाप्रबंधक(पश्चिम मध्य रेलवे) की सांसदों के साथ हुई बैठक में जोन के महाप्रबंधक से इटारसी सतना शटल शुरू किए जाने की मांग की है। नर्मदापुरम नरसिंहपुर के सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया।

राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने कहा कि शटल ट्रेन बंद कर मेमो ट्रेन चालू करने से छोटी छोटी स्टेशनों के यात्रियों को बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जरुरी है कि शटल फिर शुरु की जाए और साई खेड़ा में आरक्षण सुविधा एवं राजकोट ट्रेन का स्टाप दिया जाए और करेली स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म में शेड व फुट ओवर ब्रिज एवं अप्रोच रोड बनाई जाए।

रेलवे के कार्यक्रम राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी

सांसद ने मांग की कि करेली एवं गाडरवारा में लिफ्ट लगाई जाए। रेलवे स्टेशनों पर प्रत्येक तीन माह में अधिकारियों का निरीक्षण करा कर छोटी-छोटी समस्याओं का तुरन्त निदान कराया जाए और साथ ही वन्दे भारत एक्सप्रेस का किराया कम किया जाना चाहिए। दोनों सदनों के सदस्यों ने कई और भी समस्याओं को उठाया।

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भी शटल शुरू किए जाने की मांग की है,  ज्ञात यह भी रहेगी समाज से भी देवेंद्र पांडा इसे लेकर लगातार अभियान छेड़े हुए हैं कि शटल फिर से शुरू की जाए कुछ समय पहले एक और समाज से भी बाबूलाल पटेल ने शटल संदेश यात्रा भी निकली थी जिसे गांव-गांव में व्यापक समर्थन मिला था। शुक्रवार को एक बार फिर संसद ने अधिकारियों का ध्यान इस और आकर्षित किया है । बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य नीलकमल जैन समेत अनेक जन मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version