शुक्रवार से मप्र के इन पांच जिलों में मिलेंगी एफएम ट्रांसमिशन की सेवाएं


एफएम सेवाएं शुरू होने से जिले के लोगों को रेडियो प्रसारण सुनने का अवसर भी मिल जाएगा.


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
प्रतीकात्मक चित्र


नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को एफएम ट्रांसमिशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके तहत देशभर में 91 जिलों में आम नागरिकों के लिए एफएम ट्रांसमिशन की सेवाएं दी जाएंगी। मप्र में पांच जिलों में यह सेवाएं दी जा रही हैं। इनमें नरसिंहपुर, दमोह, कटनी (मुड़वारा), और सिवनी शामिल हैं। नरसिंहपुर में शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे झिरना रोड स्थित आकाशवाणी ट्रांसमिशन केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  नरसिंहपुर जिले में एफएम की फ्रीक्वेंसी 100.1 मेगा हर्ट्ज पर उपलब्ध होगी। एफएम सेवाएं शुरू होने से जिले के लोगों को रेडियो प्रसारण सुनने का अवसर भी मिल जाएगा। ट्रांसमिशन प्रभारी दुर्गेश द्विवेदी उपनिदेशक आकाशवाणी जबलपुर ने स्थानीय नागरिकों और मीडिया कर्मियों और जन प्रतिनिधियों से इस अवसर पर गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।





Exit mobile version