नरसिंहपुर। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह पटेल ने कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में यह मांग की है कि अगर कोरोना संक्रमण से किसी परिवार के मुखिया की मौत होती है तो परिवारजनों को 5 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दी जाए।
पूर्व जिपं अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, पार्षद भोला ठाकुर समेत अन्य जन वैभव सरावगी, विकास नेमा और अन्य जन मौजूद थे जिन्होंने अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए सात सूत्रीय मांगों का जिक्र किया।
इस ज्ञापन में उस घटनाक्रम का भी जिक्र है जिसमें दवाईयों और इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हुई थी। इस घटनाक्रम पर दंडीय कार्यवाही की मांग की गई है।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेडक्रॉस अस्पताल को जल्द शुरू करने की मांग भी इस ज्ञापन में की गई है। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, आईसीयू, वेंटीलेटर संचालन के लिए अलग से कर्मचारियों की मांग की गई है।
इसके साथ ही यहां हो रही दवाईयों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग भी विभिन्न नेताओं ने इस मांगपत्र में की है।