नरसिंहपुर। एसडीएम के रीडर के साथ गाली-गलौज और मारपीट के कारण फिर सुर्खियों में आए कोतवाली थाना प्रभारी अमित विलास दाणी को पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर कर दिया है।
हालांकि विभिन्न कर्मचारी संगठन इससे संतुष्ट नहीं हैं। गुरुवार को सभी ने तहसील कार्यालय का कामकाज ठप रखा और कहा कि जल्द ही कार्यवाही नहीं होती तो वे आंदोलन का रुख करेंगे।
गुरुवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने पूरी तरह कामकाज ठप रखा और सामूहिक अवकाश लिया।
उन्होंने एक बार फ़िर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक ने अभद्रता और मारपीट करने वाली थाना प्रभारी अमित विलास दाणी को लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन वे इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की आचरण संहिता-नियमावली के विपरीत है।
कर्मचारी संगठनों की मांग है कि उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उनका स्थानांतरण किया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि उनकी सेवा पुस्तिका पर लाल स्याही से टीप लिखी जाए।