भूसे के ढेर में दबा मिला आठ साल की बच्ची का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी


रविवार की सुबह पुलिस ने जब खोजबीन में यह शव पाया तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत बच्ची बीते 5 जून को उस वक्त गायब हो गई थी जब उसके माता-पिता पास में ही कोविड-19 का टीका लगवाने गए थे।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
narsinghpur-8-year-old-body

नरसिंहपुर। जिले में तेंदूखेड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र तेंदूखेड़ा में एक आठ वर्ष की मासूम बच्ची का शव पड़ोस के ही एक मकान के कमरे में भूसे के ढेर में दबा मिला।

रविवार की सुबह पुलिस ने जब खोजबीन में यह शव पाया तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत बच्ची बीते 5 जून को उस वक्त गायब हो गई थी जब उसके माता-पिता पास में ही कोविड-19 का टीका लगवाने गए थे।

बच्ची को खेलता छोड़कर माता-पिता जब टीका लगवा कर वापस आए तो बच्ची नदारद मिली। बहुत देर तक ढूंढने और कई स्थानों पर खोज-खबर लेने के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे।

तेंदूखेड़ा पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर बच्ची की खोज-खबर लेना शुरू की। बच्ची के माता-पिता को अपहरण की आशंका थी। प्रथमदृष्टया पुलिस को यह जानकारी मिली कि पास का ही एक पड़ोसी मकान में ताला लगाकर कल से गायब है।

आशंका पर जब घर की तलाशी ली गई तो भूसे के ढेर में छुपाकर रखा गया बच्ची का शव बरामद हुआ। घटना की खबर लगते ही एसपी विपुल श्रीवास्तव व एएसपी सुनील शिवहरे समेत दो थानों का पुलिस अमला पहुंचा।

एएसपी सुनील शिवहरे के अनुसार बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि मौत का कारण क्या है। क्या वह ज्यादती की शिकार भी हुई है? शव मिलने के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने पहले ही अज्ञात के खिलाफ अपहरण के आरोप में धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस मामले की जांच कई पहलुओं से कर रही है। फरार मकान मालिक का भी अभी तक पता नहीं चल सका है और पुलिस की तीन टीम उसकी खोजबीन में जुटी है।



Related