नरसिंहपुर। नर्मदा जयंती पर शुक्रवार को नर्मदा दर्शन और पूजन अर्चन के लिए नर्मदा तटों पर आस्था, संगम और विश्वास का रेला लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा तट पहुंचकर नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की।
भक्तों ने श्रद्धा भक्ति के साथ नर्मदा जी को चुनरी अर्पित की। इस दौरान भीड़भाड़ इतनी अधिक थी कि गाडरवारा के ककराघाट, झिकोलीघाट, बरमान तट आदि में कई घंटे जाम लगा रहा। लोग जाम से निकलने के लिए परेशान होते रहे।
नर्मदा जयंती पर ककराघाट में बहुत अधिक भीड़ थी। हाल यह था कि भटेरा मोड़ से ककराघाट तक काफी दूर तक लंबा जाम दिख रहा था। इस जाम में अनेक वाहन फंसे हुए थे।
जाम के कारण लोगों को खेत से होकर निकलना पड़ा। पुलिस और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से पांच घंटे बाद जाम धीरे-धीरे सामान्य हो सका। वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रही।
यही हाल बरमान नर्मदा तट पर था, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। यहां शाम के वक्त 21 पुरोहितों के द्वारा की गई महाआरती को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का समूह उमड़ा।
विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं, गांव के वरिष्ठ नागरिकों की मदद से ककराघाट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कार सेवा हुई और यहां आने वाले लोगों को पानी-फल आदि उपलब्ध कराया गया। वहीं श्रद्धा भक्ति के साथ निकाली गई चुनरी यात्रा में भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए।