नरसिंहपुरः कोरोना के बढ़ते रफ्तार को थामने के लिए 12 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन


सोशल मीडिया पर जब एक सप्ताह के लॉकडाउन की खबर वायरल हुई तो लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तीखी रहीं। लोगों का कहना था कि आधी-अधूरी तैयारियों के साथ प्रशासन और आपदा प्रबंधन समिति लॉकडाउन की घोषणा कर रहा है।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :
narsinghpur-lockdown

नरसिंहपुर। आधी-अधूरी तैयारियों के साथ जिला क्राइसिस मैंनेजमेंट ग्रुप का प्रस्ताव है कि सोमवार 12 अप्रैल से अगले सोमवार 19 अप्रैल तक का लॉकडाउन नरसिंहपुर जिले में रखा जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया।

नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से बचाव को लेकर जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को हुई जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुड़े रहे।

समिति ने इस बैठक में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सोमवार 12 अप्रैल से अगले सोमवार 19 अप्रैल तक का लॉकडाउन किए जाने का सुझाव दिया। सर्वसम्मति से इस सुझाव को समिति के द्वारा प्रस्तावित कर शासन स्तर से अंतिम निर्णय के लिए भेजा गया है।

बैठक में यह रहे मौजूद –

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटेल, विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा, कलेक्टर वेदप्रकाश, एसपी विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत एके भार्गव मौजूद रहे।

किसी एक दिन मिल सकती है छूट –

सोशल मीडिया पर जब एक सप्ताह के लॉकडाउन की खबर वायरल हुई तो लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तीखी रहीं। लोगों का कहना था कि आधी-अधूरी तैयारियों के साथ प्रशासन और आपदा प्रबंधन समिति लॉकडाउन की घोषणा कर रहा है।

आम लोगों की समस्याओं से बेखबर जनप्रतिनिधियों को प्राइवेट नौकरीपेशा और रोजमर्रा कमाने-खाने वालों की सुध नहीं है। अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधार नहीं पा रहे हैं और पब्लिक पर लॉकडाउन थोप रहे हैं।

यद्यपि इस सिलसिले में एक अधिकारी का कहना था कि बीच में एक दिन की छूट दी जाएगी।


Related





Exit mobile version