7.67 करोड़ का सहकारी विपणन घोटाला, डेढ़ सौ में से 8- 10 ने लौटाए 10 लाख


कार्रवाई के पहले चरण में दो बार भुगतान प्राप्त करने वाले 150 किसानों में से 8 – 10 किसानों ने 10 लाख रूपए लौटाए हैं जबकि अभी भी 140 से ज्यादा किसानों पर 1.40 करोड़ रूपए बकाया है।


ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :

नरसिंहपुर। सहकारी विपणन समिति का 7.67 करोड़ रूपए का गबन वित्तीय घोटाला अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अधिकारी डबल भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों के गांव जाकर उन्हें राशि वापस करने के लिए कह रहे हैं। इन अधिकारियों ने सुपला, धमना, मचवारा, रानी पिंडरई, मुराछ, झामर, खैरी आदि गांव का भ्रमण किया।

अधिकारियों ने किसानों को समझाईश दी कि आपके खाते में दो बार भुगतान हो गया है उसे एक सप्ताह में वापस करें वर्ना आगामी हफ्ते में कुर्की, नीलामी, संपत्ति जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के पहले चरण में दो बार भुगतान प्राप्त करने वाले 150 किसानों में से 8 – 10 किसानों ने 10 लाख रूपए लौटाए हैं जबकि अभी भी 140 से ज्यादा किसानों पर 1.40 करोड़ रूपए बकाया है।

विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में कुल 7.67 करोड़ रूपये का गबन वित्तीय अनियमितता हुई है, जिसके कारण वर्ष 2018- 19 के 750 कृषकों की चना, मसूर विक्रय की राशि का भुगतान नहीं हो सका है।

वसूली की कार्यवाही की प्रथम चरण में 150 कृषकों के खाते में डबल भुगतान की गई राशि 1.50 करोड़ रूपये एवं फर्जी भुगतान के प्रकरण में वसूली की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

अभी तक 8- 10 कृषकों द्वारा लगभग 10 लाख रूपये संस्था को वापस की गई है। जिससे प्रथमत: छोटे कृषकों का भुगतान किया जावेगा। वसूली की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

यह रहे अधिकारी
शनिवार को गांव जाकर किसानों को समझाईश देने वाली अधिकारियों ने एसडीएम आरएस बघेल, उपायुक्त सहकारिता अखलेश कुमार निगम, तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद रहा।

 

संबंधित ख़बरः सहकारी समिति में गबन करने वालों से होगी साढ़े सात करोड़ की वसूली, कार्रवाई शुरु


Related





Exit mobile version