करेली में कोरोना वैक्सीन से भरा कंटेनर छोड़कर भागा पंजाब जा रहा वाहन चालक


पुलिस को जानकारी मिली कि कंटेनर क्रमांक टीएन06क्यू6482 में लाखों वैक्सीन हैं। इसके साथ ही कंटेनर के सामने की ओर शीशे पर गर्वनमेंट वैक्सीन सप्लाई भारत बायोटेक लिखा हुआ है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
kareli-container-vaccine

नरसिंहपुर। करेली के नए बस स्टैंड के पास एक कंटेनर के काफी देर से चालू खड़े होने की जानकारी जब पुलिस और पब्लिक को लगी तो लोगों के दिमाग में कई तरह की आशंकाएं आने लगीं।

कंटेनर के काफी देर तर खड़े होने की सूचना मिलने पर जब पुलिस बल वहां पहुंचा और जांच-पड़ताल की तो पता चला कि हैदराबाद से पंजाब जाने के लिए एसी कंटेनर में वैक्सीन लेकर निकला चालक शुक्रवार सुबह वाहन को चालू हालत में करेली में छोड़कर भाग गया है।

पुलिस को जानकारी मिली कि कंटेनर क्रमांक टीएन06क्यू6482 में लाखों वैक्सीन हैं। इसके साथ ही कंटेनर के सामने की ओर शीशे पर गर्वनमेंट वैक्सीन सप्लाई भारत बायोटेक लिखा हुआ है।

करेली थाना के एसआई आशीष बोपचे के मुताबिक,

नए बस स्टैंड के पास खड़े वाहन में वैक्सीन हैं और यह कंटेनर हैदराबाद से पंजाब जाने निकला था। कंटेनर चालक अमेठी उप्र निवासी विकास मिश्रा था, जो वाहन को छोड़कर भाग गया। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस कराया गया तो लोकेशन नरसिंहपुर के फौजी ढाबा के आसपास मिली। यहां पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह मोबाइल बेचकर चला गया है।

बताया जा रहा है कि यह कंटेनर बचई टोल प्लाजा से सुबह करीब 7 बजकर 28 मिनट पर निकला था जो करेली में आकर खड़ा रहा।  पुलिस के मुताबिक, चालक के मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि वह इस तरह वाहन को चालू हालत में छोड़कर क्यों भागा।

पुलिस ने उक्त कंटेनर के मालिक ट्रांसपोर्टर से बात की तो उसने कंटेनर को ले जाने के लिए नागपुर से ड्राइवर को भेजा। उसके आते ही कागजी कार्रवाई कर वाहन को गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी ने बताया कि

कंटेनर में वैक्सीन सुरक्षित हैं। जांच में यदि वैक्सीन खराब होने का खतरा रहता, तो उसे जबलपुर में भंडारित कराया जा सकता था।