नरसिंहपुर: एचडीएफसी बैंक कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद ब्रांच सील


दोपहर में दो बजे जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली। बैंक कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आते ही जिला प्रशासन ने आनन-फानन में बैंक ब्रांच को सील करने की कार्रवाई की।


DeshGaon
नरसिंहपुर Published On :
corona-virus-2022

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है और आम जनता लापरवाह है। गुरुवार को पहले राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानी एनटीपीसी में एक साथ तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई।

दोपहर में दो बजे जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली। बैंक कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आते ही जिला प्रशासन ने आनन-फानन में बैंक ब्रांच को सील करने की कार्रवाई की।

हालांकि अधिकारी ये बताने से बचते रहे कि कितने बैंककर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 6-7 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। जिले में एकसाथ आई इन दो सूचनाओं के बाद सोशल मीडिया पर शहर में लॉकडाउन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।

गुरुवार दोपहर करीब दो बजे जिला मुख्यालय के बाहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में नगरपालिका अमले के साथ तहसीलदार महेंद्र सिंह पटेल व कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने औचक दबिश दी। बैंक में मौजूद लोगों को तत्काल बाहर निकाला और बैंक को सील करने की कार्रवाई की गई।

इस दौरान लोगों के पूछने पर कार्रवाई को लेकर बताया गया कि बैंक के कुछ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आई है। इसी कारण ये कार्रवाई की गई है। हालांकि कितने कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, इसके बारे में अमला कोई जानकारी नहीं दे सका है।

एनटीपीसी में भी तीन नए मरीज मिले –

एनटीपीसी स्थित अस्पताल में 52 व 50 वर्षीय महिलाओं ने सर्दी-खांसी जैसे लक्षण के आधार पर जांच कराई थी। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने इनके कोविड-19 के सैंपल लिए थे। इसी तरह एनटीपीसी क्षेत्र में ही 41 वर्षीय शख्स ने गाडरवारा स्थित सिविल अस्पताल में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिया था।

गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के बाद गाडरवारा तहसील में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या चार हो गई है जबकि नरसिंहपुर शहर में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की अनुमानित संख्या को मिलाकर सक्रिय केस 14-15 बताई जा रही है।


Related





Exit mobile version