भाजपा नेता ने बेच दी सरकारी स्कूल की जमीन, अब 420 का मामला दर्ज़


संदीप पलोड़ भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में वह पार्टी से टिकट की दौड़ में थे।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एक भाजपा नेता ने सरकारी स्कूल की जमीन कॉलोनी काटकर बेच दी । अब अरसे बाद नेता और उसके भाई पर चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया गया है ।

मामला गाडरवारा के भामा वार्ड में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला का है । जहां फर्जी सीमांकन के आधार पर स्कूल की जमीन पर अनाधिकृत तौर पर कब्जा कर वह जमीन कॉलोनी के नाम पर एक दर्जन लोगों को बेचे दी गई ।

लंबे समय तक जांच के बाद तहसील कार्यालय गाडरवारा का एक पत्र राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार कौरव ने गाडरवारा थाने में दिया । जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मामला मौजा गाडरवारा में शासकीय भूमि खसरा नंबर 243/ 1, 243 / 2 और 243 / 3 का 3800 वर्ग फुट रकबे का है ।

दर्ज़ शिकायत के अनुसार राधा वल्लभ वार्ड निवासी संदीप कुमार पलोड़ पिता कृष्ण पलोड और उनके भाई संतोष पिता कृष्ण पलोड ने धोखाधड़ी करते हुए स्कूल की जमीन पर अनाधिकृत कब्जा किया और शासकीय भूमि का विक्रय कर दिया।

इस मामले में न्यायालय कलेक्टर ने सितंबर 2023 में पाया कि मौजा गाडरवारा स्थित भूमि खसरा नंबर 243 /1 रकबा 0.269 हेक्टेयर, खसरा नंबर 243/2 रकबा 1.153 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 243/3 रकबा 0.849 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला गाडरवारा की भूमि है। उस भूमि में से 3800 वर्ग फुट का रकबा संदीप कुमार पिता कृष्णा पलोड़ निवासी राधा वल्लभ वार्ड ने अनाधिकृत कब्जा कर भूमि का विक्रय कर दिया,  प्रकरण में हुई जांच में पाया गया कि भूमि के सीमांकन के आधार पर संदीप कुमार और संतोष ने धोखाधड़ी करते हुए सरकारी भूमि पर सीसी रोड बनाएंऔर फिर इस जमीन को मुन्नालाल राजपूत, प्रसन्न खत्री, विजय दुबे, मुरारी गुप्ता, सुनील नगरिया, नितिन गुप्ता, अनूप शर्मा ,शरद कुमार चाणक्य , बैंक में कार्यरत कीर्ति कुमार नाहर,उर्मिला गुप्ता, पार्षद आनंद दुबे को इस शासकीय भूमि के भूखंड का विक्रय कर दिया। कलेक्टर के आदेश पर सरकारी भूमि का विक्रय करने वाले के संदीप और विक्रेताओं के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए। जिसके आधार पर यह मामला दर्ज कर लिया गया।

गाडरवारा नगर पालिका में एल्डरमैन रह चुके हैं संदीप

संदीप पलोड़ भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में वह पार्टी से टिकट की दौड़ में थे। इसके अलावा नगर पालिका गाडरवारा में वह मनोनीत पार्षद एल्डरमैन भी रह चुके हैं । इसलिए उनका यह दबदबा कायम था । इस वजह से समय रहते कार्रवाई नहीं हो सकी लेकिन अब जांच के बाद उन पर प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है ।