सहकारी समिति में गबन करने वालों से होगी साढ़े सात करोड़ की वसूली, कार्रवाई शुरु


इस गड़बड़ी के लिए पूर्व अध्यक्ष भवानी प्रसाद पटैल निवासी रमखिरिया, प्रबंधक अरविंद शर्मा निवासी करताज, उपार्जन प्रभारी असगर अली निवासी सिंहपुर, सहायक उपार्जन प्रभारी प्रेमनारायण पटैल निवासी नरसिंहपुर और अनीता कोल पूर्व प्रशासक को उत्तरदायी पाया गया है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
घर की बात Updated On :

नरसिंहपुर। विपणन सहकारी समिति मर्यादित नरसिंहपुर ने अनाज खरीदी में गबन व गड़बड़ी कर करोड़ों रूपए डकारने वालों के खिलाफ वसूली कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में  पांच लोगों से 7.67 करोड़ रूपए की वसूली की जाएगी।

उप आयुक्त सहकारिता के अनुसार वर्ष 2017- 18 एवं वर्ष 2018 – 19 में समर्थन मूल्य पर जिन्सों का उपार्जन किया गया था। उपार्जित जिन्स की पूरी राशि का भुगतान समिति को कर दिया गया था लेकिन तत्कालीन अध्यक्ष, प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों ने किसानों की राशि का भुगतान किसानों को नहीं करके गबन कर दिया।

इस कारण वर्ष 2018- 19 में चना, मसूर के विक्रेता किसानों को राशि नहीं मिल सकी। अभी भी लगभग 750 किसानों को 5.13 करोड़ रूपए का भुगतान शेष है। उप आयुक्त सहकारिता द्वारा कराई गई जांच और हुए विशेष अंकेक्षण में संस्था में 7.67 करोड़ रूपए की वित्तीय अनियमितता गबन पाया गया।

इस गड़बड़ी के लिए पूर्व अध्यक्ष भवानी प्रसाद पटैल निवासी रमखिरिया, प्रबंधक अरविंद शर्मा निवासी करताज, उपार्जन प्रभारी असगर अली निवासी सिंहपुर, सहायक उपार्जन प्रभारी प्रेमनारायण पटैल निवासी नरसिंहपुर और अनीता कोल पूर्व प्रशासक को उत्तरदायी पाया गया है।

स्टॉक में कमी और मनमाना लेनदेनः  जांच में यह भी पाया गया कि इन प्रबंधकों और उपार्जन में संलग्र कर्मचारियों ने उपार्जन स्टाक में कमी, किसानों को डबल भुगतान करने और ऐसे व्यक्तियों को भी भुगतान किया, जिनसे संस्था का कोई लेनदेन नहीं हुआ। प्रासंगिक व्यय में अधिक भुगतान, खाद स्टाक राशि का गबन, नगद सिल्क का गबन किया गया। उपायुक्त सहकारिता के मुताबिक लगभग 150 किसानों के खातों में 1.50.करोड़ रूपए का भुगतान डबल पाया गया।

डबल भुगतान प्राप्त करने वालों को नोटिसः  ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें दो बार भुगतान मिला है उन्हें नोटिस जारी किए जा चुके हैं फिर भी उन्होंने राशि जमा नहीं की। उन्हें फिर यह ताकीद दी गई है कि जिनके खातों में डबल भुगतान हुआ है वे तत्काल वह राशि संस्था को वापस करें अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इन कर्मचारियों से वसूली जाएगी यह राशिः पूर्व अध्यक्ष भवानी प्रसाद पटैल से 1.05 करोड़ रूपए, अरविंद शर्मा से 4.45करोड़ रूपए, असगर अली से 89.46 लाख रूपए,  प्रेमनारायण पटैल से 89.46 लाख रूपए तथा अनीता कोल से 37.97 लाख रूपए की वसूली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वीडियो कांफ्रेसिंग में मिले थे निर्देश तो शुरू हो गई कार्रवाईः बीते दिनों कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्देश दिए थे कि जिन सहकारी समितियों में गबन, अनियमितताओं के कारण किसानों को उपार्जन राशि का भुगतान नहीं मिला है वहां दोषी अधिकारियों कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क का नीलामी के बाद राशि वसूल कर संबंधित किसानों को भुगतान किया जाए। कांफ्रेस के बाद कलेक्टर के निर्देश पर उपायुक्त सहकारिता हरकत में आया और कार्रवाई शुरू कर दी।

करीब डेढ़ सौ लोगों के खातों में डेढ़ करोड़ रूपए का डबल भुगतान है। ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को 5-6 गांव में हम लोग पहुंचे तो उनके घरों में नोटिस चस्पा किए गए हैं कि डबल भुगतान वापस करें। गबन का पूरा मामला 7.67 करोड़ का है। आज की स्थिति में साढ़े सात सौ किसानों का 5.13 करोड़ रूपए बकाया है। कलेक्टर साहब ने तहसीलदार करेली, तहसीलदार नरसिंहपुर और एसडीएम साहब को कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कह दिया है।

अखिलेश निगम, उपायुक्त सहकारिता, नरसिंहपुर



Related