नरसिंहपुर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कबड्डी जैसे परंपरागत खेलों को बढ़ावा देना सराहनीय है। यह बात मंत्री राजपूत ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय प्रो. कबड्डी टूर्नामेंट के प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण के दौरान कही।
गोटेगांव के स्टेडियम ग्राउंड में हुए आयोजन में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने संभागीय एवं राष्ट्रीय प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए।
राजपूत एवं विधायक जालम सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। राजपूत ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य सहयोगी व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के तत्वावधान में भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के साथ स्थानीय प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की ख्याति प्राप्त 26 कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्रीय एवं जिले की 32 टीमें शामिल हुईं।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वर्तमान में क्रिकेट की तुलना में कबड्डी जैसे खेल लुप्तप्राय होते जा रहे हैं। कबड्डी जैसे परंपरागत खेलों को बढ़ावा देना सराहनीय है। गोटेगांव जैसे कस्बे में कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन में विधायक जालम सिंह पटेल के परिवार की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि गोटेगांव में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की परंपरा आगे भी जारी रहेगी। प्रतियोगिता में बेहद रोमांचक मुकाबले में भी दर्शकों का अनुशासन एवं शालीनता रखना काबिलेतारीफ है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्तर के खिलाड़ियों के कौशल ने दर्शकों का मन मोह लिया। यहां बहुत ही रोमांचक मुकाबले हुए। मंत्री राजपूत ने प्रतियोगिता में न केवल विजेताओं को बल्कि भाग लेने वाले हरेक खिलाड़ी को शुभकामनायें दी और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कुछ टीमों ने मैच भले ही हारे पर अपने खेल से दर्शकों के दिल को जीत लिया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण –
मंत्री राजपूत ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक जालम सिंह पटेल ने भी माल्यार्पण किया।
मणिपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति –
इस मौके पर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत मणिपुर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने मणिपुर की लोक कलाओं, लोक संगीत और लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।