अस्पताल में घुसा करैत सांप, नर्सिंग स्टाफ व मरीजों में मचा हड़कंप


शहर के माता मंदिर अस्पताल परिसर के मेडिकल स्टोर्स से होकर एक कॉमन करैत प्रजाति का जहरीला सांप मंगलवार रात अंदर घुस गया। सांप को देखते ही नर्सिंग स्टाफ एवं मरीजों में हड़कंप मच गया।


DeshGaon
नर्मदापुरम Published On :
snake catcher

इटारसी। शहर के माता मंदिर अस्पताल परिसर के मेडिकल स्टोर्स से होकर एक कॉमन करैत प्रजाति का जहरीला सांप मंगलवार रात अंदर घुस गया। सांप को देखते ही नर्सिंग स्टाफ एवं मरीजों में हड़कंप मच गया।

तीन मंजिला अस्पताल में कई मरीजों के भर्ती होने के कारण वहां मौजूद लोग घबरा गए। इसके बाद तुरंत सर्पमित्र अभिजीत यादव को कॉल कर बुलाया गया, जिन्होंने आकर सांप का रेस्क्यू किया।

सर्पमित्र अभिजीय यादव ने बताया कि

करैत को स्थानीय नाम से कोढ़ीला भी कहते हैं। यह हमारे देश में सांप की 4 सबसे खतरनाक जहरीली प्रजाति में से एक है।

इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान कुछ लोग मोबाइल पर सांप को रेस्क्यू किए जाने का मोबाइल पर वीडियो भी रिकॉर्ड करते रहे।

अभिजीत इस तरह के करीब 3000 सांपों को विभिन्न जगहों से पकडकर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं।


Related





Exit mobile version