लाडली बहना खातों के सत्यापन के लिए सरकार डालेगी 1 रुपया, इसी माह एक हजार रुपये भी मिलेंगे


गलत खातों को पकड़ने 1 जून से शुरू होगी प्रक्रिया, 10 जून से डाली जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि।


DeshGaon
घर की बात Published On :
mp ladli bahna yojana

धार। चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना लाकर महिलाओं को खुश करने का दांव चला है। एक महीने तक चली पूरी प्रकिया के बाद जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन 1 जून से होने जा रहा है जिसके लिए सरकार पहले महिलाओं के खाते में 1 रुपये डाल कर सत्यापन करेगी।

महिलाओं को सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की गई है। प्रदेश में योजना के तहत 25 मार्च 2023 से लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना में पात्र पाई गई महिलाओं को प्रतिमाह प्रदेश सरकार 1-1 हजार रुपये देगी।

वर्तमान में सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना को लेकर जिले मे 3 लाख 82 हजार से अधिक महिलाओं को जून माह में योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना के तहत प्रतिमाह 23 साल से ऊपर और 60 साल से कम उम्र वाली पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी। यह राशि खाते में पहुंचे इससे पहले सरकार द्वारा उन खातों को चेक किया जा रहा है जिन खातों में हर माह यह राशि डाली जाएगी।

दूसरे शब्दों में कहें तो किसी भी पात्र हितग्राही के खाते की अपेक्षा अन्य खाते में यह राशि ना डाली जाए, इसके लिए सरकार द्वारा एक-एक रुपये हर खाते में डालने की प्रक्रिया की जा रही है।

किया जाएगा सुधार –

जानकारी के अनुसार जो एक रुपये विभिन्न हितग्राहियों के खाते में डाले जाने हैं। इसकी शुरुआत 1 जून से होगी और 9 जून तक जारी रहेगी। यदि किसी के भी खाते में यह राशि गलत तरीके से जा रही है, तो उसमें तुरंत सुधार कर दिया जाएगा ताकि 10 जून को जब आवेदक और पात्र हितग्राहियों के खाते में यह राशि पहुंचे, तो किसी भी तरह से कोई गलती ना हो।

जिले में 3.82 लाख से अधिक आवेदन –

धार जिले में अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित पंचायत और राजस्व विभाग का अमला 1 माह तक मेहनत करता रहा जिसका नतीजा है कि निर्धारित समय में 3 लाख 82 हजार 422 आवेदन किए गए जिनमें से लगभग 45 हितग्राहियों की डीबीटी नहीं होने के कारण उनमें भी सुधार किया जा रहा है।

इस महीने एक हजार एक रुपये –

लाडली बहना योजना के लिए सरकार पहले 1 रुपये डालने के साथ इस महीने 1001 रुपये उनके खाते में डालेगी। योजना अंतर्गत हर माह 1000 रुपये खाते में आएंगे, लेकिन इस माह 1001 रुपये खाते में आएगा क्योंकि 1 रुपये पहले डाला जाएगा। बाद में फिर सभी खातों में 1000 रुपये की राशि भेजी जाएगी।

कमेटी बनाकर निराकरण –

लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले में दावे आपत्तियों निराकरण के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिले में 5 हजार 510 दावे-आपत्तियां आये हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कमेटी में जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार व परियोजना अधिकारी व नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार व परियोजना अधिकारियों ने दावे-आपत्तियों का निराकरण किया।

इनमें सबदे ज्यादा आधार कार्ड, फोटो, समग्र आईडी का मैच नहीं होना सामने आया था। इन समस्या का समाधान कमेटी के सदस्यों द्वारा कर दिया गया ओर यह भी समय सीमा के अंदर किया गया।

बता दें कि 1 जून से 7 जून तक स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। यह पत्र नगरीय निकाय व जनप्रतिनिधि घर तक पहुंचाएंगे। यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

सत्यापन करेंगे –

शासन द्वारा सभी लाडली बहना के खाते में 1 रुपये डाल कर चेक किया जाएगा। यही कारण है कि इस महीने 1001 रुपये खाते में आएंगे। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि सभी हितग्राहियों के खाते में सफलतापूर्वक योजना की राशि डाली जा सके। – सुभाष जैन, महिला बाल विकास अधिकारी, धार



Related