बाढ़-अतिवृष्टि से प्रभावित दो लाख किसानों को सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक कर बांटी राहत राशि


मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उन्‍हें 202.64 करोड़ रुपये की राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी। इस दौरान सीएम प्रभावित किसानों के साथ वर्चुअली जुड़े और उनसे बातचीत भी की।


DeshGaon
घर की बात Published On :
mp cm relief amount distributation

भोपाल। बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित लगभग 1.91 लाख से अधिक किसानों के नुकसान की भरपाई करते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उन्‍हें 202.64 करोड़ रुपये की राहत राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी। इस दौरान सीएम प्रभावित किसानों के साथ वर्चुअली जुड़े और उनसे बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा यही कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, यहां रहने वाली जनता मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जनता की सेवा के लिए ही हैं। हमने मानसून से पहले ही आपदा प्रबंधन एवं राहत की योजना बना ली थी। हमने पूरे प्रबंधन तंत्र को तैयारी करके चुस्त-दुरुस्त रहने के निर्देश दिए थे, इसलिए जब संकट आया तो शासन ने भी देर नहीं की।

सीएम ने कहा कि मैं हमारे जनप्रतिनिधियों को भी बधाई देना चाहूंगा कि जब संकट आया तो वह तत्काल पहुंचे और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में भी मदद की।

सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में शासकीय अमले द्वारा किए गए सर्वे के तौर-तरीकों पर भी संतुष्‍टि जताई और कहा कि सर्वे के विषय में पहले शिकायतें आती रहती थीं कि पटवारी ने गड़बड़ की इसलिए हमने इस बार तय किया कि तीन विभागों की टीम रहेगी।

मुझे खुशी है कि आप सभी किसान बंधुओं ने इस बार सर्वे पर पूर्णत: संतोष जताया है। एक संतोष इस बात का है कि 19 जिलों में अतिवृष्टि के कारण भारी दिक्कतें आईं, लेकिन हमने कोशिश यह की कि किसी की जिंदगी ना जाए, जान ना जाए।

सीएम ने कहा कि जनता के साथ हर परिस्थिति में सरकार खड़ी है। भगवान ना करे कभी कोई संकट आए, लेकिन आ भी जाए तो उससे हम निपट लेंगे। आज बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित 1.91 लाख से अधिक किसानों के खातों में 202.64 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि अंतरित की गई है।

इससे पूर्व हम पशु हानि, क्षतिग्रस्त मकान व घरेलू सामग्री समेत अन्य चीजों पर 43.87 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं। हर परिस्थिति में प्रदेश सरकार जनता के साथ खड़ी है।


Related





Exit mobile version