यूपीएससी में 49 रैंक लाने वाली बदनावर की बिटिया संस्कृति सोमानी को सीएम चौहान ने दिया आशीर्वाद


बदनावर की बिटिया संस्कृति सोमानी ने बढ़ाया है धार जिले का मान, यूपीएससी में संस्कृति को मिली है 49वीं रैंक।


DeshGaon
घर की बात Published On :
sanskriti somani with mp cm

धार। धार जिले के बदनावर से निकलकर देश की सर्वोच्‍च परीक्षा यूपीएससी में 49वीं रैंक लाकर संस्कृति सोमानी ने देश में जिले का नाम गौरवांवित किया है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्‍यक्ष मनोज सोमानी की बेटी संस्कृति सोमानी ने यह मुकाम हासिल किया है।

इस सफलता के बाद वह पिता मनोज सोमानी के साथ भोपाल में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली। मुख्‍यमंत्री चौहान से मिलकर संस्कृति सोमानी ने आशीर्वाद लिया और साथ ही अपने अनुभव को भी साझा किया।

बदनावर की संस्कृति सोमानी ने हाल ही में जारी हुए UPSC के परिणाम में 49वीं रैंक हासिल की है। संस्कृति के पिता मनोज सोमानी ने संस्कृति की इस सफलता को लेकर कहा कि वह पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन दूसरे प्रयास में ये सफलता हासिल हुई।

उन्होंने बताया कि पहले प्रयास के दौरान संस्कृति ने लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू में वह रह गई थी। खुद पर भरोसा, कड़ी लगन और मेहनत के चलते संस्कृति ने दूसरी बार में यह सफलता हासिल कर ली। बचपन से ही संस्कृति का लक्ष्य था कि वह बड़ी होकर आईएएस अफसर बने।

सीएम चौहान से लिया आशीर्वाद –

परीक्षा के सफल परिणाम आने के बाद संस्कृति सोमानी अपने घर बदनावर पहुंची। परिजनों का आशीर्वाद लेने के बाद वे अपने पिता मनोज सोमानी के साथ भोपाल पहुंची, जहां पर उन्‍होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान उज्‍जैन विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्‍याम बसंल, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्‍यक्ष जय सूर्या सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।


Related





Exit mobile version