विधानसभा चुनाव 2023: कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस के वचन-पत्र को अंतिम रूप देने के लिए समिति की बैठक


कांग्रेस के इस वचन-पत्र में किसान कर्ज माफी, महिलाओं को 1500 रुपये महीने भत्ता, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और सस्ती बिजली जैसे प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं।


DeshGaon
घर की बात Published On :
kamalnath meeting

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के वचन-पत्र समिति की बैठक चल रही है जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कर रहे हैं।

इस बैठक में वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सुरेश पचौरी, डॉ. गोविंद सिंह, मुकेश नायक, बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, तरुण भनोट, सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश के लिए पार्टी के वचन-पत्र को अंतिम स्वरूप दिए जाने की प्रक्रिया पर मंत्रणा चल रही है।

कांग्रेस प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि हर जिले के लिए अलग से वचन-पत्र बना रही है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का यह वचन-पत्र गेमचेंजर साबित होगा।

इस वचन-पत्र में किसान कर्ज माफी, महिलाओं को 1500 रुपये महीने भत्ता, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और सस्ती बिजली जैसे प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं।

इससे पहले, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार को भोपाल के पीएंडटी चौराहे पर आयोजित सेन महाराज की जयंती के मौके पर बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सेन आयोग का गठन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सेन महाराज की जन्मस्थली बांधवगढ़ में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। सेन समाज के लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इन कामों की जल्द ही शुरुआत होगी। सेन समाज को मुख्यधारा से जोडने के लिए कांग्रेस की सरकार बनने पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

बता दें कि पीएंडटी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने सेन समाज के लोगों के साथ सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


Related





Exit mobile version