आंदोलन दिल्ली में जा रहे कर्नाटक के किसानों को करवाए पहले उज्जैन और फिर अयोध्या के दर्शन


महाकाल दर्शन के बाद सभी को मैरिज हॉल में नजरबंद रखा।


DeshGaon
घर की बात Updated On :

किसान आंदोलन में दिल्ली जाने के इरादे रखने वाले कर्नाटक के 70 किसानों को बुधवार को जबरदस्ती अयोध्या भेज दिया गया है। मंगलवार को ही कर्नाटक से आ रहे किसानों को भोपाल से उज्जैन लाया गया था। यहां शिप्रा में स्नान, महाकाल दर्शन के बाद सभी को मैरिज हॉल में नजरबंद रखा। आज सुबह 7 बजे अयोध्या जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया गया।

कर्नाटक के धारवाड़ जिले के किसान नेता परशुराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘रातभर हमें पुलिस की निगरानी में रखा गया। आज सुबह हम दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस फोर्स ने रोके रखा। गाड़ियों में बैठाकर रेलवे स्टेशन लाए और अयोध्या जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। हमारे साथ कोच में एक पुलिस जवान को भी भेजा है।’ भोपाल में उतारा, उज्जैन में नजरबंद कर रखा और अब अयोध्या भेजा रहा है।

कर्नाटक के 70 किसान कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। सोमवार तड़के 3 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर इन्हें उतार लिया गया। सोमवार को दिन और रातभर इन्हें भोपाल के अशोका गार्डन इलाके के मनभा मैरिज हॉल में रखा गया। सुबह ट्रेन से उज्जैन भेज दिया गया। उज्जैन रेलवे स्टेशन से सभी किसानों को गाड़ियों से पुलिस – प्रशासन शिप्रा स्नान के लिए ले गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कराए। बाद में चिंतामन रोड स्थित महाकाल मैरिज हॉल में सभी को नजरबंद कर दिया। 12 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई। खाने – पीने का भी इंतजाम किया गया।



Related