मुरैना: जहरीली शराब से 22 की मौत, सीएम शिवराज ने कलेक्टर-SP को हटाया व SDOP निलंबित


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उच्चस्तरीय बैठक में मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजातिया को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जौरा एसडीओपी सुदीप भदौरिया को निलंबित किया गया है।


Manish Kumar
घर की बात Published On :
cm-shivraj-singh-chouhan

मुरैना। मुरैना जिले के तीन गांवों में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के परिवार में भी मौतें हुई हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उच्चस्तरीय बैठक में मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजातिया को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जौरा एसडीओपी सुदीप भदौरिया को निलंबित किया गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है। ऐसे मामलों में कलेक्टर और एसपी ही दोषी होंगे, मैं मूकदर्शक नहीं रह सकता। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

शराब पीने वाले अब अस्पतालों में आ रहे हैं इन लोगों का कहना है कि लगातार मौत की खबरें मिलने के बाद कुछ डर गए हैं और कुछ की तबीयत भी खराब है। सात लोगों का फिलहाल मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शराब बनाने व बेचने वाले सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के आबकारी अधिकारी जावेद अहमद एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बागचीनी थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर को निलंबित कर दिया।

दतिया की जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन को मुरैना का भी प्रभार सौंपा गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शवों को रखकर जाम भी लगाया था।

बता दें कि तीन माह पहले 15 अक्टूबर को उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद प्रदेश भर में देसी शराब के अवैध करखानों पर छापे मारे गए, लेकिन पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में जहरीली शराब से मरने और बीमार होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।


Related





Exit mobile version