भाजपा के हाईटेक रथों में मोदी की चिट्ठी, कांग्रेस ने कहा इसमें लिखे विकास दर के झूठे आंकड़े


18 साल तक सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की बजाए पीएम मोदी अपने नाम पर लड़ रहे हैं चुनाव


DeshGaon
घर की बात Updated On :

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दोनों दल अपनी तैयारियां तेज़ कर रहे हैं। इस  बीच भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व का खासा प्रभाव दिखाई दे रहा है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा एक खुला पत्र जनता के लिए लिखा गया है। इस पत्र को लेकर भी कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने कहा कि यहां सीएम शिवराज पीएम नरेंद्र मोदी से झूठ बुलवा रहे हैं।  दरअसल पत्र में प्रदेश की विकास दर 16 प्रतिशत लिखी हुई है वहीं सरकार के खुद के आर्थिक सर्वेक्षण में यह दर 7.06 प्रतिशत लोग रही है। ऐसे में पीएम मोदी से झूठ बुलवाया जा रहा है।

 

विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी प्रदेश की 230 विधानसभाओं में करीब 2300 से ज्यादा रथ सभाओं का आयोजन करेगी। भाजपा के सैकड़ों रथ पीएम मोदी का इस पत्र लेकर लोगों के पास जाएंगे। यह पत्र लोगों को दिखाया सुनाया जाएगा। इसी वजह से रथ रूपी इन वाहनों को हाईटेक कहा जा रहा है।  रथों में मोदी सरकार उपलब्धियों की वीडियो फिल्में भी दिखाई जाएगी। इसमें बुंदेली, बघेली सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में दिखाए जाएंगे। बीजेपी के हाईटेक रथों में इंटरनेट, टीवी, साउंड सिस्टम विभिन्न भाषणों और गानों की सीडी रहेगी।

हालांकि भाजपा के खिलाफ जो एक बात काम कर रही है वह यह कि शीर्ष नेतृत्व ने 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को एक तरह से दरकिनार कर दिया है। उन्हें चौथी सूची में टिकिट दिया गया है और उनका नाम भी अगले मुख्यमंत्री के रूप में तय नहीं किया गया है। ऐसे में भाजपा के पास कोई स्थानीय चेहरा नहीं है और सारा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है। सीएम शिवराज खुद इस बात को समझ रहे हैं उनके हालिया भाषण इसे अच्छे से बता रहे हैं। जहां उन्होंने सभा में लोगों से पूछा कि बताओ मुझे दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं।



Related