बॉलीवुड के चेहरों तक पहुंच रहीं इंदौर के ड्रग्स कारोबार की कड़ियां


पूछताछ में यह भी पता चला है कि सम्राट ने एक इवेंट कंपनी खोली थी इसके जरिए वह बड़े-बड़े स्टार्स से कनेक्शन बनाने की कोशिश में भी जुटा हुआ था।


DeshGaon
घर की बात Updated On :

इंदौर। करीब तीन महीने पहले इंदौर में ड्रग्स कारोबार का खुलासा होने के बाद इससे जुड़े मामले अब रुक नहीं रहे हैं। शहर की पार्टियों में सप्लाय किये जाने वाले ड्रग्स के तार मुंबई से जुड़ते चले गए। अब इसमें कई बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें एक बड़ा नाम ड्रग्स के तस्कर सम्राट का है। जिसका पब में ड्रग्स लेते वीडियो वायरल हो गया है।

बॉलीवुड के साथ भी उसके कनेक्शन सामने आए हैं। बीते 8 दिनों की पुलिस रिमांड में सम्राट से जमकर पूछताछ हो रही है। जिसमें उसके बॉलीवुड कनेक्शन सामने आए हैं और ड्रग्स सप्लाई करने वाले मददगारों के संबंध में पुलिस की पूछताछ जारी है।

इंदौर की विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में आए ड्रग्स पेडलर सम्राट का पब के अंदर ड्रग्स लेते और शराब पीते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसके अंदर कई और युवा भी पार्टी में नजर आ रहे हैं वहीं टेबल पर भी ड्रग्स रखी हुई नजर आ रही है। ड्रग तस्कर सम्राट याग्निक को कोर्ट ने आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। इस दौरान पुलिस उससे बॉलीवुड कनेक्शन और ड्रग्स सप्लाई करने वाले मददगारों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में यह भी पता चला है कि सम्राट ने एक इवेंट कंपनी खोली थी इसके जरिए वह बड़े-बड़े स्टार्स से कनेक्शन बनाने की कोशिश में भी जुटा हुआ था। पुलिस के मुताबिक सम्राट एक चालाक और शातिर ड्रग्स सप्लायर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने गिरफ्तारी के वक्त ही फोन से फोटो, वीडियो और कांटेक्ट को डिलीट कर दिया था हालांकि टेक्निकल टीम की मदद से डाटा रिकवर कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार उसका एक वीडियो भी हाथ लगा है जिसमें वह पब में नए ग्राहकों को तलाशते नजर आ रहा है। उसके निशाने पर अमीर घरों के युवक-युवतियां रहते थे। पब में पार्टी के दौरान वह उनको झांसे में लेकर ड्रग ऑफर करता था और फिर उन्हें इसकी आदत लगा देता था।

वहीं, उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह होटलों में डांस कराने के लिए यूक्रेन और कजाकिस्तान की लड़कियां भी लेकर आता था। वह जब भी इंदौर आता था तो उसके ड्राइवर राज और अमन उसके ठहरने और पार्टियों की व्यवस्था कराते थे।

 

इंदौर आईजी हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि फिलहाल, इस मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के संपर्क में कौन कौन था।



Related