धार। धार जिला एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी दिलीप बिलवाल के निर्देशन में थाना कुक्षी जिला धार पर थाना प्रभारी कुक्षी सीबी सिंह एवं उनके अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई थी।
विगत 7-8 महीनों में थाना कुक्षी अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ रही थी जिस पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी सीबी सिंह द्वारा कस्बा कुक्षी से बाहर जाने वाले रास्तो पर अलग- अलग समय में नाकाबंदी लगाई जा रही थी। प्रत्येक दोपहिया वाहन चालकों को चेक किया जा रहा था।
इसके अलावा हाट बाजार वाले दिन तथा अन्य दिनों में अलग-अलग समय पर कस्बा कुक्षी में सुनसान इलाकों पर जहां से मोटरसाइकिल चोरी जाने की संभावना होती थी वहां चेकिंग हेतु उप निरीक्षक दिलीप तडेवला एवं आरक्षकों की एक टीम बनाई गई थी, जो प्रतिदिन अलग-अलग समय पर शहर में घूम कर संदिग्ध वाहन चालकों की निगरानी कर रहे थे।
उप निरीक्षक दिलीप तडेवला एवं उनकी टीम को सूचना मिली कि दो-तीन दिन पूर्व ब्राइट स्कूल अलीराजपुर रोड के पास से कपिल बघेल की स्कूटी चोरी हुई थी, वह स्कूटी एक लड़का लेकर घूम रहा है जो तहसील ग्राउंड में खड़ा है।
तत्काल टीम तहसील ग्राउंड कुक्षी पहुंची तो टीम को देखकर एक लड़का स्कूटी लेकर आजाद कॉलोनी की तरफ भागा जिसका टीम ने पीछा कर पकड़ा तो उस लडके के पास जो स्कूटी मिली वह कपिल बघेल की चोरी गई स्कूटी ही निकली।
स्कूटी चालक से नाम पता व उम्र संबंधी पूछताछ करने पर वह नाबालिग निकला। उससे उप निरीक्षक दिलीप तडेवला द्वारा सादे कपडों में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने एक गैंग बना रखी है जिसका नाम “नालायक गैंग” रखा है जिसमें लगभग 9 सदस्य हैं और सभी नाबालिग हैं जिसमें से चार को पकड़ा गया।
अभी तक पूछताछ में इन अपराधियों ने विभिन्न स्थानों से करीब 23 मोटरसाइकिल चुराना कबुल किया जिसमें से इनके द्वारा बताये गये स्थानों से 15 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं तथा 8 मोटरसाइकिल रौनक व श्याम के मिलने पर बरामद होगी।
इस प्रकार मोटरसाइकिल चोरी की गैंग को पकड़ने में कुक्षी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है तथा 15 मोटरसाइकिल जिनकी कीमत तकरीबन 16 लाख रुपये है, बरामद की गई है। इस गैंग के पकड़े जाने से कस्बे में वाहन चोरी पर भी लगाम लगेगी।
इस उल्लेखनीय सफलता में उप निरीक्षक दिलीप तडेवला, सउनि विमल त्रिपाठी, प्रआर 825 प्रमोद, आर 145 राहुल सोलंकी, आर 213 सतीश, आर 899 जितेन्द्र, आर 440 वेस्ता, आर 247 प्रदीप का विशेष योगदान रहा है, जिन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक धार द्वारा की गई है।