खरगोनः उत्सवी माहौल में वार्ड बॉय राहुल को लगाया गया पहला कोरोना वैक्सीन


खरगोन जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने का मौका कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी देने वाले सर्पोटिंग स्टाफ राहुल डुडवे को मिला। उसे टीका लगाने के बाद 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा गया। जहां, उसे किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर नहीं आया।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
khargone-corona-vaccination

खरगोन। करीब नौ माह के लंबे समय में जिस पल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था वह पल शनिवार को आ ही गया, जब जिला अस्पताल में उत्सवी माहौल के बीच कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई।

कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाने का मौका कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी देने वाले सर्पोटिंग स्टाफ राहुल डुडवे को मिला। उसे टीका लगाने के बाद 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा गया। जहां, उसे किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर नहीं आया।

खरगोन जिले में 400 कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंची है, जिसे लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खाका तैयार करते हुए पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई थी।

रेडक्रॉस भवन में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया था, जिसका शुभारंभ वार्ड बॉय राहुल डूडवे ने फीते में लगी गांठ को खोलकर किया और फिर पल्स रेट व तापमान जांचने के बाद वैक्सीनेशन केंद्र में कलेक्टर अनुग्रह पी व सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर के साथ कक्ष में दाखिल हुआ।

इसके बाद राहुल कंप्यूटर ऑपरेटर के पास पहुंचे और अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को देकर टीकाकरण की कार्यवाही पूरी की। इसके बाद कक्ष में स्टाफ नर्स कृष्णा गुर्जर व ललिता यादव के पास पहुंचा और कृष्णा ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका राहुल डूडवे को लगाया।

जिले में कोरोना का टीका लगवाने वाले पांच पहले स्वास्थ्यकर्मियों में वार्ड बॉय राहुल डूडवे, निजी चिकित्सक डॉ. अजय जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डीएस चौहान और शिशु रोग विशेष डॉ. मनीष पाटीदार व आयुष चिकित्सक डॉ. सुषमा पाटीदार पहले दंपत्ति बने, जिन्होंने टीका लगवाया। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर और डॉ. चेतन पठोते ने भी टीका लगवाया।

वार्ड बॉय राहुल ने कहा कि टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। उन्हें गर्व है कि उन्हें पहला टीका लगाने का मौका दिया गया। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह 10.30 राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद हुई। पहले चरण में जिन लोगों को टीके लगाए गए, उनमें अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

टीकाकरण के बाद भी कोरोना नियमों का पालन जरूरी होगा। आम जनता के लिए टीकाकरण की शुरुआत अगले चरण में होगी। दूसरे चरण का टीकाकरण 28 दिन बाद होगा, जो इन्हीं स्वास्थ्यकर्मियों को दोबारा लगाया जाएगा।

0.5 मिली का डोज लगाया –

सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कहा कि ऑटो डिसेबल सीरिंज का उपयोग किया जा रहा है। 0.5 मिली डोज का टीका लगने के बाद आधे घंटे तक मरीज को निगरानी रूम में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है। डॉक्टरों की टीम तैनात रहेंगी। कोई भी परेशानी होने पर इलाज किया जाएगा। 16 जनवरी को 100 लोगों को टीका लगाया गया, इसके बाद 18 जनवरी, 20 जनवरी व 21 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी।

कुल 841 वॉयल मिली है। इसके 8410 डोज बनेंगे। इसमें 85 वॉयल सुरक्षित रखने को कहा गया है जबकि 756 वॉयल यानी 7560 डोज लगाए जाएंगे। इसमें 3780 लोगों को लाभ मिलेगा। इसके बाद दूसरे चरण के टीके लगेगे, जिसमें पुलिसकर्मी, कोरोना योद्धा आदि लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद तीसरे चरण में 30 से 50 साल के शुगर, हाइपरटेंशन, कैंसर आदि गंभीर बीमारियों से जुड़े लोगों को वैक्सीन देंगे।

आमजन को अभी भी कोरोना नियमों का करना होगा पालन – 

उल्लेखनीय है कि मार्च माह में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद लगे देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला-पुरुष सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आने के बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीमारी अभी टली नहीं है। सभी को वैक्सीन लगने तक कोरोना नियमों का पालन जरूरी है।



Related