खरगोनः दो टीमों ने बरामद किया 1500 लीटर नीला केरोसिन, चार गिरफ्तार


दो अलग-अलग मारुति वाहनों से पुलिस ने नीले केरोसिन के अवैध परिवहन को रोकने में सफलता हासिल करते हुए रविवार को करीब 1500 लीटर केरोसिन जब्त की। साथ ही साथ इस गोरखधंधे में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।


कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
khargone-kerosene-seized

खरगोन। दो अलग-अलग मारुति वाहनों से पुलिस ने नीले केरोसिन के अवैध परिवहन को रोकने में सफलता हासिल करते हुए रविवार को करीब 1500 लीटर केरोसिन जब्त की। साथ ही साथ इस गोरखधंधे में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित, ऊन की तरफ से एक मारुति वैन नंबर एमपी43बीडी0137 में अवैध रूप से केरोसिन भरकर खरगोन की ओर ले जाया जा रहा था।

सूचना पर आला अधिकारियों के निर्देशन में दो टीमें गठित की गई जिन्होंने औरंगपुरा पुलिया के पास पहुंचकर घेराबंदी कर कार को रोका। कार में इमरान पिता शगीर शेख मुसलमान निवासी कुम्हारवाडा तथा निलेश पिता कैलाश गुप्ता राजेन्द्र नगर पानी की टंकी के पास खरगोन सवार थे।

वाहन की तलाशी में पचास-पचास लीटर वाले छह प्लास्टिक ड्रम में नीले रंग का केरोसिन पाया गया। कुल छह ड्रम केरोसिन के भरे हुए कुल 300 लीटर मिले जिनकी कीमती 15000 हजार रुपये को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया।

कार डेकोर दुकान में छिपा रखा था केरोसिन –

दूसरी टीम ने निमाड़ बाइक डेकोर सब्जी मंडी में दबिश दी। यहां पर मोहसिन पिता मुस्ताख शेख चिस्तया नगर और कलीम पिता अकबर बेग ऋषिका नगर खरगोन दुकान में बैठे थे। अंदर वाले कमरे में 50 लीटर की क्षमता वाली पालस्टिक की कुल 24 कैन रखी हुई थी।

इसमें से प्रत्येक कैन को चैक करने पर नीले रंग का केरोसिन भरा होना पाया गया। उक्त केरोसीन की कुल मात्रा 1200 लीटर एवं दुकान के पास रखी मारुति वैन क्रमांक एमपी09बीए0904 को चेक करने पर उसमें भी 50 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक कि कुल चार कैन रखी थी। प्रत्येक कैन की क्षमता पचास-पचास लीटर थी, जिनमें केरोसिन भरा पाया गया।

मोहसिन पिता मुस्ताख शेख और कलीम पिता अकबर बेग का कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत पाए जाने पर दोनो आरोपियों के विरुध्द थाना खरगोन में अपराध क्रमांक 49/21धारा 03/07 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों कार्यवाही में कुल 1500 लीटर केरोसिन जब्त किया गया।


Related





Exit mobile version