खरगोनः टीआई, चौकी प्रभारी और एएसआई सस्पेंड, चार आरक्षक लाइन अटैच


काटकूट पुलिस पर शराब तस्करी से जुड़े व्यक्ति से सांठगांठ कर झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगा था, जिसकी जांच एसडीओपी ने की।


कांतिलाल कर्मा
घर की बात Updated On :
katkoot-police-station

– काटकूट में आबकारी एक्ट के प्रकरण में एकपक्षीय कार्रवाई का लगा था आरोप।
खरगोन। आबकारी एक्ट प्रकरण में त्रुटिपूर्ण व एकपक्षीय कार्रवाई के मामले में बलवाड़ा थाना प्रभारी भारत सिंह रावत, काटकूट चौकी प्रभारी लखमे सिंह सोलंकी, एएसआई जशवंत भरलाय पर निलंबन की गाज गिरी जबकि चार आरक्षक लाइन अटैच किए गए हैं।

एसपी शैलेंद्र सिंह ने अवैध शराब और मारपीट का झूठा प्रकरण दर्ज करने के मामले में जांच के आधार पर गुरुवार को बलवाड़ा थाना प्रभारी भारत सिंह रावत, काटकूट चौकी प्रभारी लखमे सिंह सोलंकी, एएसआई जशवंत भरलाय को निलंबित और चार आरक्षकों को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए।

जानकारी के मुताबिक, काटकूट चौकी पर बड़ेल सरंपच मुन्ना जायसवाल के बेटे शैलेंद्र जायसवाल के खिलाफ अवैध शराब और मारपीट का प्रकरण काटकूट के रहने वाले कमल उर्फ कचरु जाट और योगेश जाट ने दर्ज कराया था।

इस मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए कमल जाट का पक्ष लेने के आरोप लगे थे। इस पर आरोपी बनाए गए मुन्ना जायसवाल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया।

इसमें पुलिस ने कमल जाट और अन्य पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। बड़वाह और मंडलेश्वर एसडीओपी द्वारा की गई जांच में प्रकरण से पर्दा उठ गया और पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह गलत साबित हुई।

काटकूट पुलिस पर शराब तस्करी से जुड़े व्यक्ति से सांठगांठ कर झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगा था, जिसकी जांच एसडीओपी ने की। चौकी के एएसआई अयोध्या प्रसाद गुप्ता, आरक्षक देवेंद्र लोधी, गब्बर सिंह और लोकेंद्र को लाइन अटैच किया गया है। इस कार्रवाई से समूचे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

शराब धरपकड़ मामले में आरोपी पुलिस बल द्वारा त्रुटिपूर्ण कार्रवाई की गई है। टीआई और चौकी प्रभारी सहित एक एएसआई को सस्पेंड किया गया है। चार जवान को लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच चल रही है। – जितेंद्र सिंह पंवार, एएसपी, खरगोन


Related





Exit mobile version