इंदौर। खरगोन की एक महिला ने ख़ुद ज़हर पीकर अपने दो बच्चों को भी ज़हर दे दिया। जिसके बाद महिला और दोनों बच्चों को अस्पताल लाया गया। हालांकि महिला की अस्पताल के रास्ते में ही मौत हो गई जबकि बच्चों की हालत अब तक गंभीर है। घटना गुरुवार रात की है। महिला ने इस कदम के पीछे क्या कारण रहा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग सकी है।
यह घटना खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील के पिपल्यापावडी गांव की है। जहां रहने वाली 28 साल की गयाबाई ने अपने दोनों बच्चों के साथ ज़हर पिया। महिली की मौत हो चुकी है और एक साल के बेटा आशीष और पांच साल के गणेश की हालत गंभीर है। दोनों बच्चों को इंदौर एमवाय अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
महिला के पति अमर ने बताया कि मुझे तेजी से भागता देख मेरे दादा का बेटा हीरू भी मेरे पीछे दौड़कर घर आ गया। यहां पर पत्नी बेहोश पड़ी थी। बच्चे भी एक तरफ पड़े हुए थे। तत्काल पड़ोसी और भाई की मदद से निजी वाहन से तीनों को जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में पत्नी को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दवाई के प्रभाव में पति अमर भी आ गया है। अमर और गयाबाई की शादी आठ साल पहले हुई थी।
घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। बच्चों के इलाज के लिए परिजन उन्हें हाथों मे लेकर अस्पताल में भागते नज़र आ रहे थे। पड़ोसी मयाराम बच्चों को अस्पताल लेकर आए थे उन्हें भी नहीं पता कि महिला ने ऐसा कदम किस वजह से उठाया।