खरगोन। सनावद थाना क्षेत्र से शुक्रवार की शाम अपहृत हुई आठ वर्षीय बालिका को पुलिस ने महज चार घंटों में ही अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी हासिल की। पुलिस की तत्परता और सतर्कता से बेटी के वापस सकुशल लौटने पर परिजनों एवं रहवासियों ने पुलिस का ढोल-ताशों से स्वागत किया एवं उनका आभार जताया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी शाम करीब छह बजे डायल-100 को जानकारी मिली कि ग्राम सताजना से एक घर के आंगन में खेल रही आठ वर्षीय बालिका का अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है।
उक्त सूचना के आधार पर अपराध क्रमांक 17/2021 धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अफसरों के निर्देशन में चार टीमों का गठन कर बच्ची की तलाश शुरू की गई।
घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में अपहृता एवं संदिग्ध आरोपी की तलाश के लिए टीमों ने सर्चिंग की। पूछताछ किए जाने पर बुधिया नामक शख्स को संदिग्ध मानकर तलाश शुरू की।
बुधिया के निवास एवं विभिन्न ठिकानों पर तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना हुई। पुलिस टीम ने करिया माल फालियां के बाहरी क्षेत्र में एक टापरी में बुधिया को शराब पीते हुए पकड़ा।
यहां अपहृत बच्ची भी उसके पास से बरामद हुई। बच्ची पुलिस को देखकर घर जाने की जिद करने लगी जिसके बाद उसे उसकी मां व घर पर सकुशल पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया।