खरगोनः मांगें पूरी नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश, मप्र शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन


मप्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जेएस डामोर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के आक्रोश से अवगत कराया।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
khargone-memo

खरगोन। हाल में जारी हुई क्रमोन्नति सूचियों में छूटे अध्यापकों के लिए पुन: सूची जारी कराने, नाम छोड़ने की जांच कराने तथा पुराने शेष रहे जिले भर के बीईओ से क्रमोन्नति एरियर तुरंत भुगतान कराने की मांग को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

मप्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जेएस डामोर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के आक्रोश से अवगत कराया।

सहायक आयुक्त डामोर ने सूची पुन: जारी करने सहित लंबित भुगतान के लिए आयकर गणना पत्रक के लिए वेतन पर्ची वितरण के लिए डीडीओ को पत्र लिखकर समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिले के 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति सूची जारी कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन संभागीय उपायुक्त इंदौर संभाग के नाम डामोर को सौंपा।

इस दौरान हिरालाल तिरोले, बाबूलाल राठौर, महेश सैते, कडवा पाटीदार, पुष्पेंद्र मंडलोई व मनोहर राठौड़ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।



Related