खरगोन। लोकतंत्र के 72वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह डीआरपी लाइन मैदान पर मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी कलेक्टर गौरव बेनल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान और मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। पुलिस की टुकड़ियों द्वारा तीन बार हर्ष फायर कर गणतंत्र की परंपरा को महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर देखा गया।
मार्च पास्ट और परेड कमांडरों से भी मुख्य अतिथि द्वारा परिचय लिया गया। वहीं विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय व अशासकीय सामाजिक संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में मप्र गान के साथ मुख्य समारोह का समापन हुआ।
घर जाकर सेनानियों का किया सम्मान –
मुख्य समारोह कार्यक्रम के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी और कारगिल शहीदों के सम्मान के लिए अधिकारियों ने उनके घर जाकर शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया।
यहां भी हुए ध्वजारोहण –
गणतंत्र दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर में 1995 बैच के पूर्व छात्र एवं उद्योगपति प्रितेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान व्यवस्थापक जगदीश भावसार, प्राचार्य गोपाल मांगरोले आदि मौजूद थे।
इसी तरह भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व विधायक झूमा सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय पर्व पर शासकीय, अशासकीय कार्यालयों सहित सीसीबी, नपा, कलेक्टर, न्यायालय परिसर आदि स्थानों पर भी शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
चावला हुए सम्मानित –
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन में खालसा फौज संगठन के माध्यम से जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की सेवा देने वाले सदस्यों का स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सम्मान किया गया। यहां राजू चावला को बतौर प्रतिनिधि के रूप में मंच पर प्रभारी कलेक्टर और एसपी ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया।