खरगोन। सनावद रोड स्थित गावशिंदे कॉलोनी के महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को जागृति महिला संगठन ने हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलोनी एवं संगठन की महिलाएं शामिल हुईं।
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम कर उपहार स्वरुप श्रृंगार सामग्री के साथ ही पतंग भी भेंट किए।
कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष राखी गौर बसेर ने कहा कि हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। मकर संक्रांति से इसकी शुरुआत होती है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका भी मिलता है। मेलजोल बढ़ने से नए विचार व नई ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ती है। महिलाओं की एकता से जिले में राजनैतिक सामाजिक परिवर्तन भी किए जा सकते हैं।
इस दौरान चेतना गौर, श्वेता महाजन, बबीता जायसवाल, कीर्ति जैन, मोनिका जोशी, शेफाली आर्य व लक्ष्मी गौतम आदि महिलाएं मौजूद थीं।