खरगोनः वार्ड नंबर 4 में अधूरा नाला निर्माण बन रहा परेशानी का कारण


वार्ड नंबर चार के अंतर्गत चमेली बाड़ी क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य चार माह से रुका है, जो रहवासियों की परेशानी का कारण बन गया है। लंबे समय से रूके निर्माण कार्य से यहां गंदा पानी जमा हो रहा है।


DeshGaon
घर की बात Published On :
incomplete-drain

– गंदा पानी जमा होने से उठ रही दुर्गंध और मच्छरों से बीमारी का भय।

खरगोन। वार्ड नंबर चार के अंतर्गत चमेली बाड़ी क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य चार माह से रुका है, जो रहवासियों की परेशानी का कारण बन गया है। लंबे समय से रूके निर्माण कार्य से यहां गंदा पानी जमा हो रहा है।

इस बारे में स्थानीय रहवासी सुशील, रमेशचंद्र मंडलोई व धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि आधा-अधूरा कार्य होने से नाले का सारा गंदा पानी घरों के पीछे एकत्रित हो रहा है, जिससे उठ रही बदबू और मच्छरों के पनपने से रहवासियों में बीमारियों का डर सताने लगा है।

रहवासियों ने कहा कि यूं तो नपा शहरवासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक बने रहने के लिए सहयोग की अपील करती है, वहीं खुद स्वच्छता बनाए रखने के लिए शुरू किए गए कामों को पूर्ण नहीं कराती जिसका खामियाजा रहवासी भुगत रहे हैं।

नितिन भावसार, पूनम चंद आदि ने बताया कि इसी क्षेत्र में भगवानपुरा विधायक केदार डावर का निवास भी है। इन्होंने भी कई बार सीएमओ से कार्य पूर्ण करने को लेकर चर्चा की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

इस नाले में शहर का करीब एक चौथाई हिस्सा गंदा पानी बहकर आता है, जिससे निकासी नहीं होने के कारण यह मकानों में घुस रहा है। इसके पूर्व भी 27 अक्टूबर को निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की गई थी।


Related





Exit mobile version