खरगोनः 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण, 400 स्वास्थ्यकर्मी को लगेगा टीका


कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य के लिए दलों का निर्धारण, सत्र स्थल का चयन, लाभार्थियों का पंजीयन, कंट्रोल रूम की स्थापना, फोकल पॉइंट आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।


DeshGaon
घर की बात Published On :
khargone-collector

खरगोन। 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। गुरुवार को कलेक्टर अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से ई-विन सिस्टम, ई-विन ऐप और टेम्प्रेचर लॉगर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कोल्ड चेन प्रबंधन, उपकरणों, वैक्सीन रखरखाव तथा नवीन फ्रिज, स्टोरेज, वितरण एवं सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। बता दें कि जिले को कोरोना वैक्सीन के कुल 8410 डोज प्राप्त हुए हैं।

कलेक्टर अनुग्रह पी ने प्रथम चरण के टीकाकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर और टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में गर्भवती महिलाओं और किसी भी प्रकार के एलर्जी वाले रोगियों को टीका नहीं लगाया जाएगा।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग आवश्यक जांच-पड़ताल पूर्व से ही कर लें और जिन स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगना है, उनका भी चिन्हांकन कर तैयारी पूर्व से करें। प्रथम चरण के टीकाकरण में सप्ताह में चार दिनों तक टीकाकरण किया जाएगा।

मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। इन दिनों में स्वास्थ्य विभाग के अन्य टीकाकरण कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित होंगे। प्रति सत्र 100 टीकें और कुल 400 टीके लगाया जाना है।

कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य के लिए दलों का निर्धारण, सत्र स्थल का चयन, लाभार्थियों का पंजीयन, कंट्रोल रूम की स्थापना, फोकल पॉइंट आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।


Related





Exit mobile version