जबलपुर। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने बड़ी ओमती निवासी आदिल अली (38 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि वीडियो में वह प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के लिए अपशब्द कहता हुआ सुना जा रहा था।
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डाला गया। वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
Madhya Pradesh | We have arrested a man for making objectionable remarks against PM Modi and Union Home Minister through mimicry. FIR has been registered: SPS Baghel, Station in-charge, Choti Omti, Jabalpur (18.04) pic.twitter.com/R1ZhmDTXiR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 19, 2022
इसके बाद थाना क्षेत्र में छानबीन की गई तो छोटी ओमती निवासी आदिल का नाम सामने आया। वीडियो में वह प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के लिए अपशब्द कहता नजर आया।
इसके बाद उसकी घेराबंदी कर धारा 153 ए, 294 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आदिल ने पूछताछ में बताया कि वह मिमिक्री करता है और मिमिक्री करने के दौरान उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया था।